खदान में नहाने गये युवक की मौत-पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम video…
महिदपुर के ग्राम कान्हाखेड़ी के कोटवार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक राहुल पिता मांगीलाल निवासी कान्हा खेड़ी गांव के समीप स्थित गिट्टी खदान में भरे हुए पानी में नहाने गया था। इस दौरान नहाते वक्त पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई।शव को महिदपुर शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला जांच में लेकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
video
