मृतक पर पूर्व से कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है, जिलाबदर व रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
थाना नागदा क्षेत्रांतर्गत l किरण टॉकिज के सामने जवाहर मार्ग नागदा पर दोपहर के समय पीड़ित महेश बरगुंडा पिता राजू उम्र 41 वर्ष निवासी राजीव कालोनी नागदा जो की चाय की दूकान पर चाय वाले महेंद्र कुमार जैन पिता भंवर लाल उम्र 62 वर्ष से विवाद करने लगा तभी चाय की दूकान पर काम करने वाले तीन आरोपियों 01.रोहित पिता जुझार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रामजानकी मंदिर के पास पाड़ल्या रोड़ नागदा 02. किशन ऊर्फ निकुंज पिता राजेश लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी आर्य गार्डन के पिछे पाड़ल्या रोड़ नागदा 03. बाला पिता मनीष उर्फ़ अमृतलाल उम्र 21 वर्ष निवासी पाडल्या रोड़ नागदा द्वारा आवेश में आकार पीड़ित पर हमला किया जिसमें पीड़ित को चाकू लगने से उसकी हत्या हो गई।
cctv वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/AmwNKiH5TspEykuP/?mibextid=WC7FNe
पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त घटना को तुरन्त संज्ञान में लिया जाकर फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 438/24 धारा 103(1),3(5) बीएनएस में दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पीड़ित के विरूद्ध पूर्व से 18 अपराध पंजीबद्ध है साथ ही 23.06.24 को जिलाबदर खत्म हुआ है ।अभी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
