विजय निमा – बड़नगर कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल द्वारा सोयाबीन की फसल के भाव में वृद्धि और किसानो की मांगों को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन कोर्ट चौराहा परबडनगर पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता मुरली मोरवाल ने सोयाबीन के भाव में वृद्धि को लेकर और किसानो की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया
वीडियो
यहां पर उन्होंने राज्यपाल के नाम किसानों की मांगों को लेकर और सोयाबीन के भाव में वृद्धि को लेकर एसडीएम शिवानी तरेटिया को ज्ञापन सौंपा जिसमें क्षेत्र में घोड़ा रोज़ फसलों को पहुंचा रहे है नुकसान घोड़ा रोज़ को शीघ्र पकड़ा जाए मध्य प्रदेश की कृषि उपज मंडी में चाइना लहसुन की बिक्री पर रोक लगाई जाए साथ ही पूर्व विधायक कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि बड़नगर क्षेत्र में अवैध गतिविधियां धडल्ले से संचालित हो रही है जिस पर रोक लगना चाहिए पुलिस प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है ज्ञापन का वचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र यादव द्वारा किया गया
