Explore

Search

March 17, 2025 2:50 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बड़नगर थाने के अंतर्गत नावदा गांव के किसान जीवन पिता सुरेशचंद पाटीदार को वहीं के रहने वाले व्यक्ति ने रास्ते के विवाद को लेकर हमला कर जान से मारने की दी धमकी पुलिस 3 लोगो पर किया केस दर्ज

बडनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नावदा में सुबह 8.30 बजे लगभग फरियादी जीवन पिता सूरेशचन्द पाटीदार के साथ आरोपियों ने रास्ते से निकलने की बात को लेकर अश्लील गाली गलोचकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी , शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर 1बजे के लगभग केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया किसान द्वारा बताया गया मैं जब गांव से खेत पर जा रहा था तभी पड़ोस में रह रहे व्यक्ति ने रास्ते को विवाद को लेकर लाठी डंडे से हमला कर दिया है जिस पर किसान को हाथ व घुटने में चोट आई निवासी ग्राम नावदा ने अपने भाई तेजकरण पाटीदार के साथ थाना पहुचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई वही बताया कि में खेती किसानी का काम करता हूँ। मेरा मकान खेत पर बना है। जहां मैं परिवार सहीत रहता हूँ। मेरे खेत व घर पर जाने का रास्ता हाकमसिंह के खेत के पास से है। हाकमसिंह का मकान भी खेत पर बना हुआ है। दिनांक 01.10.2024 को सुबह करीबन 08.30 बजे मैं अपने घर से गावं में जा रहा था तभी मैं हाकम सिंह के मकान के सामने पहुंचा तभी हाकम सिंह के लड़के धर्मेन्द्र, विशाल, बबलु मुझे बोले कि तुम हमारे रास्ते से क्यों निकलते हो कहकर मुझे मां बहन कि नंगी नंगी गालियां देने लगे मैंने तीनों को गाली देने से मना किया तो धर्मेन्द्र ने लाठी से मेरे से मारपीट की जी बायें हाथ कि को चोट आई है। वही विशाल नामक युवक ने लाठी से हमला किया जो मेरे दाहीनी जांघ व घुटने में चोट आई फिर बबलू ने लकड़ी कि मारी जो मेरे बायी ओर पसली में चोट आई है। तभी बीच बचाव गुलाब पिता भरतलाल व अनिल पिता अमृतलाल ने किया व घटना देखी है तभी धर्मेन्द्र, विशाल, बबलु जाते जाते बोले कि आज के बाद इस रास्ते से निकला तो जान से खत्म कर देंगे। किसान अपने भाई के साथ थाने पर पहुच रिपोर्ट दर्ज करवाही वही बड़नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy