बडनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नावदा में सुबह 8.30 बजे लगभग फरियादी जीवन पिता सूरेशचन्द पाटीदार के साथ आरोपियों ने रास्ते से निकलने की बात को लेकर अश्लील गाली गलोचकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी , शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर 1बजे के लगभग केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया किसान द्वारा बताया गया मैं जब गांव से खेत पर जा रहा था तभी पड़ोस में रह रहे व्यक्ति ने रास्ते को विवाद को लेकर लाठी डंडे से हमला कर दिया है जिस पर किसान को हाथ व घुटने में चोट आई निवासी ग्राम नावदा ने अपने भाई तेजकरण पाटीदार के साथ थाना पहुचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई वही बताया कि में खेती किसानी का काम करता हूँ। मेरा मकान खेत पर बना है। जहां मैं परिवार सहीत रहता हूँ। मेरे खेत व घर पर जाने का रास्ता हाकमसिंह के खेत के पास से है। हाकमसिंह का मकान भी खेत पर बना हुआ है। दिनांक 01.10.2024 को सुबह करीबन 08.30 बजे मैं अपने घर से गावं में जा रहा था तभी मैं हाकम सिंह के मकान के सामने पहुंचा तभी हाकम सिंह के लड़के धर्मेन्द्र, विशाल, बबलु मुझे बोले कि तुम हमारे रास्ते से क्यों निकलते हो कहकर मुझे मां बहन कि नंगी नंगी गालियां देने लगे मैंने तीनों को गाली देने से मना किया तो धर्मेन्द्र ने लाठी से मेरे से मारपीट की जी बायें हाथ कि को चोट आई है। वही विशाल नामक युवक ने लाठी से हमला किया जो मेरे दाहीनी जांघ व घुटने में चोट आई फिर बबलू ने लकड़ी कि मारी जो मेरे बायी ओर पसली में चोट आई है। तभी बीच बचाव गुलाब पिता भरतलाल व अनिल पिता अमृतलाल ने किया व घटना देखी है तभी धर्मेन्द्र, विशाल, बबलु जाते जाते बोले कि आज के बाद इस रास्ते से निकला तो जान से खत्म कर देंगे। किसान अपने भाई के साथ थाने पर पहुच रिपोर्ट दर्ज करवाही वही बड़नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
