बड़नगर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
विजय नीमा |थाना प्रभारी बड़नगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा बदनावर रोड पर स्थित गोदाम में चोरी हुआ सबमर्सिबल मोटर टीवी इनवर्टर बैटरी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा एवं एयर गन तथा घटना में प्रयुक्त की गई कार जप्त की गई 11 सितंबर को राधेश्याम पिता जगदीश सीरवी निवासी शिक्षक कॉलोनी बड़नगर ने अपने बदनावर रोड नवकार फैक्ट्री के आगे अपने गोदाम से अज्ञात बदमाश द्वारा एलइडी टीवी इनवर्टर वह बैटरी जानवर भगाने वाली एयर गन पुरानी केवल तथा खेत पर बने गोदाम के अंदर से ट्रैक्टर की बैटरी पानी की एक समर्सिबल मोटर तोल कांटा चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में विवेचना प्रारंभ की थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा आज चोरो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गई दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे एवं साइबर सेल की मदद से घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रमेश पिता नाथूलाल बहादुर पिता कलजी डामोर जेल रोड बदनावर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया घटना में शामिल अन्य आरोपी बद्रीलाल वसुनिया सोहन मकवाना अपने घर से फरार हो गए उनकी तलाश की जा रही है आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर जप्त किया गया
