अर्पित नागर-बडनगर लिखोदा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुवे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा आरोपीयो के घर पर दबिश दी गई जिसमे सभी आरोपी घर से फरार हो गये। बाद आरोपीयो की तलाश आस- पास के गाँव और अन्य परिजनो के यहाँ की पर नही मिले बाद प्रकरण मे मुखाबिर की सूचना पर से आरोपी जुनेद पिता लतिफ खां निवासी ग्राम लिखोदा, रमजान पिता रसीद खां निवासी ग्राम लिखोदा, रहीम पिता अल्ताफ निवासी ग्राम लिखोदा, अनवर पिता नसरुद्दीन निवासी ग्राम लिखोदा को कैसुर सादलपुर मे बस स्टेण्ड पर चाय की होटल पर दबिश दी गई जहाँ घेराबंदी कर आरोपीगणो को धर दबोचा। बाद 03 आरोपी मंजुर पिता बाबु निवासी ग्राम लिखोदा, कयाम पिता सलाम खां निवासी ग्राम लिखोदा, मोईन पिता कयाम निवासी ग्राम लिखोदा को ग्राम पीपलु के पास से पकड़ा बाद आरोपीयो से पुछताछ कर घटना मे प्रयुक्त लोहे का धारिया व बाँस के लठ्ठ पृथक-पृथक जप्त किये गये बाद आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार उपनिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गरवाल, उपनिरीक्षक. चाँदनी पाटीदार, उपनिरीक्षक. शैतानसिंह, उपनिरीक्षक. देवीलाल मालीवाड़, प्रधानआरक्षक.हेमराज खरे, पप्रधान आरक्षक प्रदीप डामोर, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह, आरक्षक महेश मौर्य, आरक्षक रुपेश पर्ले, आरक्षक अजय चौहान, आरक्षक मुकेश नागर, आरक्षक संदीप बामनिया, सैनिक अमरसिंह चौहान, सैनिक. ऊंकारलाल, सैनिक भुपेन्द्रदास बैरागी की सराहनीय भूमिका रही।
