Explore

Search

March 17, 2025 1:46 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ – शेमारू उमंग के नए शो की पहली झलक!

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ – शेमारू उमंग के नए शो की पहली झलक!

मुंबई, जनवरी 2025: शेमारू उमंग के अपकमिंग शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ का टीज़र आउट हो गया है! इस शो की पहली झलक हमें एक भव्य बड़ी हवेली की ओर ले जाती है, जहां एक प्राचीन गहनों का पिटारा खुलता है और उसमें एक सुनहरा छल्ला नज़र आता है। जैसे-जैसे टीज़र आगे बढ़ता है, यह स्पष्ट होता है कि यह छल्ला सिर्फ एक गहना नहीं है। यह सम्मान, ज़िम्मेदारी और पारिवारिक विरासत का प्रतीक है, जिसे परंपरागत रूप से परिवार की सबसे बड़ी महिला सदस्य को सौंपा जाता है। लेकिन इस बार, कुछ ऐसा होगा जो पुरानी परंपरा को हिला कर रख देगा और हवेली में हलचल मचाकर रख देगा।
टीजर के अंत में सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है – सदियों की परंपरा बदली जाएगी इस बार, पता नहीं किन हाथों में सौंपी जाएगी इसकी ज़िम्मेदारी। सदियों की रीत बदलने कौन आ रही है, बनकर ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’!
इस ड्रामा से भरपूर दुनिया में कदम रखने के लिए बने रहें और जल्द देखें ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शो सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy