भाटपचलाना थाना क्षेत्र में जमकर चल रहा अवैध जुआं सट्टे का कारोबार थाना प्रभारी नहीं दे रहे ध्यान एसपी के निर्देश की उड़ाई जा रही धज्जियां
विजय नीमा।उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधि संचालित करने वाले माफिया के हौसले बुलंद है आपको बता दें कि भाटपचलाना रुणीजा चिरोला खरसोद कला मैं जमकर अवैध जुआं सट्टे का कारोबार जमकर चल रहा है इसकी सूचना आम नागरिक को द्वारा कई बार थाना प्रभारी को दी जाती है लेकिन करवाई तो नहीं होती पर अवैध गतिविधि संचालक को सूचना जरूर कर दी जाती है आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार बदनावर रतलाम सहित अन्य क्षेत्रों के अवैध गतिविधि में शामिल लोग यहां पर पहुंचते हैं जबकि पुलिस अधीक्षक उज्जैन के स्पष्ट निर्देश है की अवैध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए लेकिन थाना प्रभारी आनंद बामोर इनका समर्थन करने में लगे हैं अब देखना या होगा कि वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं क्योंकि इसका शिकार युवा पीढ़ी भी हो रही है जिन्हें देश का भविष्य कहा जाता है और यह एक सामाजिक बुराई है कहीं ना कहीं पुलिस अधीक्षक के आदेश के धज्जियां भी उड़ाई जा रही है
