मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में पंचायत सचिव व ग्रामीण के बीच हुई मारपीट,दोनों पक्षों ने थाने पर की शिकायत।
उज्जैन जिले की घट्टिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिछड़ोड़ में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर चल रहा था ।बताया जा रहा कि ग्राम के जितेन्द्र पिता कैलाश राठौर अपने घर के सामने नाली निर्माण कार्य को लेकर परेशान था कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है ग्रामीण ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज कराई थी।

वही इस समस्या को लेकर जितेन्द्र पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में गया था,इस दौरान पंचायत सचिव अर्जुनसिंह सोलंकी व जितेंद्र के बीच नाली निर्माण की समस्या को लेकर विवाद हुआ जिसमे दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की और गाली गलौज भी की गई इस घटना को देख ग्रामीणों व अधिकारियों ने मामले को शांत करवाया गया ।

जितेंद्र ने सचिव अर्जुनसिंह के खिलाफ घट्टिया थाने में शिकायत दर्ज करवाई है वही कल सभी पंचायत सचिव ने मिलकर जितेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है वही पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है
इस पूरे मामले में जब पंचायत सचिव अर्जुनसिंह से बात की गई तो उनका कहना था की पंचायत में शिविर का आयोजन किया था इस दौरान जितेंद्र ने आकर गली देते हुए मारपीट की है जिसकी शिकायत मैंने थाने पर की है नाली निर्माण का कोई मामला नहीं है
