Explore

Search

March 26, 2025 4:19 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

सोनी सब की भारत में पहली बार अनूठी तकनीकी क्रांति: उज्जैन के आसमान में श्री राम घाट पर अद्भुत 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन के साथ जीवंत हुआ ‘वीर हनुमान

 

~ *अभिनेता महिर पंधी, आरव चौधरी, सायली सालुंके और आन तिवारी इस ऐतिहासिक भव्य लॉन्च के लिए पवित्र मंदिर नगरी पहुंचे* ~

उज्जैन, 24 फरवरी, 2025: सोनी सब के बहुप्रतीक्षित पौराणिक धारावाहिक “वीर हनुमान” का भव्य लॉन्च एक ऐतिहासिक आयोजन के साथ हुआ, जिसने उज्जैन के आसमान को पहली बार 3डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन से रोशन कर दिया। श्री राम घाट पर हुए इस शानदार प्रदर्शन ने भगवान हनुमान की कहानी की एक झलक पेश की, जो महाशिवरात्रि के अवसर से पहले शहर के आसमान में दिखाई दी।

इस अत्याधुनिक तकनीक और आध्यात्मिक महत्व के अद्वितीय संगम ने “वीर हनुमान” की भक्ति-प्रधान कथा को बखूबी दर्शाया। 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन ने शो की रोमांचक कहानी की झलक दी और सोनी सब पर इसके शुभारंभ के लिए एक पवित्र वातावरण तैयार किया। “वीर हनुमान” के कलाकारों में माहिर पंधी (बालि और सुग्रीव), आरव चौधरी (केसरी), सायली सालुंके (अंजनी) और आन तिवारी (बाल हनुमान) इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे। प्रोजेक्शन से पहले सभी कलाकारों ने एक स्थानीय हनुमान मंदिर में जाकर प्रार्थना की और श्री राम घाट पर आरती समारोह में भाग लिया।
आरव चौधरी ने कहा, “उज्जैन में इतने सारे भक्तों के बीच इस शो को लॉन्च करना और इस अनूठी गतिविधि का हिस्सा बनना अविश्वसनीय अनुभव था। इस पवित्र और भक्ति-भावनाओं से भरपूर माहौल ने इस क्षण को और भी खास बना दिया। मुझे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं आभारी हूँ।”

*अपनी खुशी जाहिर करते हुए माहिर पंधी ने कहा*, “उज्जैन के आसमान में हनुमान जी की कहानी को देखना एक अद्भुत और भावनात्मक अनुभव था। यह शो की भव्यता और भक्ति को दर्शाने का एक शानदार तरीका था और मैं आभारी हूँ कि इस अनोखे पल को मैंने वहां उपस्थित सभी लोगों के साथ साझा किया।”

*सायली सालुंके ने इस अविश्वसनीय अनुभव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा*, “इस प्रोजेक्शन के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए और ऐसा लगा मानो हनुमान जी हमें आशीर्वाद दे रहे हों। ऐसा अनुभव हुआ जैसे हनुमान जी वास्तव में हमारे बीच मौजूद हैं और हमें हर कार्य में मार्गदर्शन दे रहे हैं।”
आन तिवारी, जो बाल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, “मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। यह जादू जैसा लगा। आसमान में खुद को हनुमान जी के रूप में देखकर मैं बेहद खुश हुआ।”

सोनी सब अपनी कहानी सुनाने की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ा रहा है, और इस अनोखे आयोजन के माध्यम से दर्शकों को “वीर हनुमान” की जादुई दुनिया का अनुभव देने का प्रयास कर रहा है।

“वीर हनुमान” 11 मार्च 2025 से सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होगा।

*सोनी सब के बारे में:*

मार्च 2005 में लॉन्च हुआ सोनी सब, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के टेलीविजन चैनलों के नेटवर्क का हिस्सा है। 2017 में ‘हंसते रहो’ टैगलाइन से विकसित होकर 2019 में ‘खुशियों वाली फीलिंग’ और अब एक ऐसे चैनल के रूप में परिवर्तित हो चुका है, जो लोगों के दैनिक जीवन की कहानियों से जुड़ा हुआ है। सोनी सब तेजी से ऐसे चैनल के तौर पर विकसित हो रहा है, जो आगे की सोच रखता है और जिंदगी की समस्याओं को उम्मीदों के चश्मे से देखता है। साथ ही विविधतापूर्ण, हल्का-फुल्का फिर भी तार्किक कहानी सुनाने का तरीका प्रस्तुत करता है।

सोनी सब अपने विविध, हल्के-फुल्के और अर्थपूर्ण कथानकों के माध्यम से लोगों के सामने आने वाली वास्तविक जिंदगी की समस्याओं से जूझता हुआ अलग-अलग पीढ़ियों की आकांक्षाओं को दर्शाता है। चैनल अपने पारिवारिक दर्शकों को आनंददायक मनोरंजन देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे सही मायनों में ‘लिविंग रूम ब्रांड’ कहा जा सकता है।

वर्तमान में सोनी सब के कार्यक्रमों में “तेनाली रामा,” “श्रीमद रामायण,” “वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से,” “पुष्पा इम्पॉसिबल,” “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” आदि शामिल हैं। सोनी सब अपने शोज़ के लाइन-अप को और मज़बूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि दर्शकों को निरंतर मनोरंजन प्रदान किया जा सके।

सोनी सब भारत के 44 मिलियन से अधिक घरों में प्रसारित होता है और 150 से अधिक देशों में 25 मिलियन से अधिक घरों तक पहुँचता है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy