Explore

Search

February 8, 2025 6:23 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

हिमाचल के किसानों के लिए अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड का तीन दिवसीय मृदा परीक्षण अभियान

 

*शिमला, 12/01/25:* अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड हिमाचल प्रदेश के किसानों, विशेष रूप से सेब उत्पादकों के लिए 15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय मृदा परीक्षण अभियान आयोजित करने जा रहा है। यह अभियान प्रदेश की हाई-टेक लैब में मृदा परीक्षण की सुविधा प्रदान करने वाली एक प्रमुख स्थानीय कंपनी के सहयोग से अदाणी एग्री फ्रेश के तीन सीए स्टोर – बिथल (रामपुर के पास), सैंज (थियोग के पास), और मेहंदली (रोहड़ू) में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को मृदा परीक्षण के महत्व और इसके लाभों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने बगीचों की मृदा गुणवत्ता में सुधार कर सकें और फसल की प्रोडक्टिविटी व क्वालिटी को बढ़ा सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर के 2000 से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।

इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए *अदाणी एग्री फ्रेश के स्थानीय प्रवक्ता ने कहा कि,* “मृदा परीक्षण न केवल फसल की प्रोडक्टिविटी में सुधार करता है, बल्कि यह किसानों को उनकी भूमि की क्षमता का बेहतर उपयोग करने में भी सक्षम बनाता है। अदाणी एग्री फ्रेश इस अभियान के जरिए हिमाचल प्रदेश के सेब बागबानों को उनकी उपज को बेहतर बनाने में मदद करना चाहता है।”

मृदा परीक्षण अभियान के तहत किसान अपने खेत की मृदा का नमूना साथ लाकर लैब में जांच करवाते हैं। जांच के बाद विशेषज्ञ मृदा की गुणवत्ता और उसमें आवश्यक पोषक तत्वों की कमी का विश्लेषण करते हैं। इसके आधार पर किसानों को उनकी मृदा के लिए उपयुक्त उपचार और सुझाव प्रदान किए जाते हैं। यदि किसान सेब की फसल उगाना चाहते हैं, तो मृदा को उसके लिए उपजाऊ बनाने के उपाय बताए जाते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है, जिससे किसानों को अपनी फसल की क्वालिटी और प्रोडक्शन क्षमता में सुधार करने में मदद मिलती है।

यह अभियान प्रदेशभर के किसानों के लिए अपनी मृदा की क्वालिटी जानने और वैज्ञानिक ट्रीटमेंट प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है। इसमें भाग लेकर किसान अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ अपनी जमीन की क्षमता को समझकर उसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy