इंगोरिया थाने पर दशहरे पर्व के उपलक्ष में शस्त्र पूजन किया गया थाना प्रभारी अन्द्रेयास कटारा और पुलिस टीम मौजूद रही
विजय नीमा इंगोरिया पुलिस द्वारा शस्त्र पूजन किया गया सुबह 8:00 बजे शस्त्र पूजन पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया थाने में मौजूद शास्त्रों का पूजन किया गया इस अवसर पर विधिवत रूप से पुजारी द्वारा पूजन करवाया गया थाना प्रभारी और हिंगोरिया थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा सभी ने एक दूसरे को दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं दी आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष दशहरे के पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रत्येक माने जाने वाले दशहरे के पर्व पर शस्त्र पूजन भी किया जाता है इसी के तहत थाने पर शस्त्र पूजन किया गया
