Explore

Search

April 4, 2025 8:23 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

इंदौर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में बिना बिल के 294 मोबाईल जब्त जब्त मोबाइलों की अनुमानित कीमत है करीब 35 लाख रुपए।

अर्पित नागर – पूछताछ में संदेही नोकर ने किए कई खुलासे।संदेही ने पूछताछ में अपने साथी से बिना बिल के 60 मोबाइल पूर्व में नेपाल में डिलीवर करना कबूला।संदिग्ध मोबाइल एवं संदेही के बयानों के आधार पर की जा रही है कार्यवाही।

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार फरार, इनामी एवं संपत्ति संबंधित अपराधो में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना मिली की चोरी के मोबाइल एक व्यक्ति सस्ते में बेचने की योजना बना है,

उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर संदेही (1). संदीप कश्यप पिता रामचंद्र उम्र 32 निवासी प्रभु नगर, राजेंद्र नगर इंदौर के कब्जे से 294 मोबाइल जब्त किए जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए* है।

संदीप से मोबाइल के संबंध में पूछताछ करते बताया कि वह बेरोजगार था जितेंद्र वासवानी ने उसे मोबाइल की डिलीवरी कार्य करने के बोलकर अच्छी सैलरी देने का वादा कर नोकरी पर रखा था, संदीप मोबाइल इंदौर से नेपाल डिलीवरी का कार्य करता था, और संदीप ने बताया कि उक्त सभी मोबाइल चोरी के होकर साथी जितेंद्र वासवानी उर्फ जॉनी से लेकर नेपाल डिलेवरी करने वाला था, और पूर्व में जॉनी के कहने पर 60 मोबाइल नेपाल में डिलीवर भी किए गए थे, उक्त मोबाइल डिलेवरी करने के पूर्व ही क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया।

संदेही संदीप का साथी जितेंद्र वासवानी उर्फ जॉनी पूर्व में भी चोरी के मोबाइल खरीदी–बिक्री प्रकरण में रावजीबाजार एवं क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में जेल जा चुका है, जिसके साथियों के कब्जे से पूर्व में करोड़ों रुपए कीमत के सैकड़ों मोबाइल जब्त किए गए थे।

उक्त मोबाइल की तकनीकी जानकारी एवं संदेही के बयानों के आधार पर एवं प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वेधनिक कार्यवाही क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy