Explore

Search

January 22, 2025 7:28 pm

IAS Coaching

इशिता गांगुली का खुलासा: शेमारू उमंग के ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में चमकीली का नेगेटिव किरदार बनेगा यादगार

इशिता गांगुली का खुलासा: शेमारू उमंग के ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में चमकीली का नेगेटिव किरदार बनेगा यादगार

मुंबई, जनवरी, 2025: शेमारू उमंग आपके लिए एक नया एवं दिलचस्प ड्रामा, ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ लेकर आ रहा है, जो परंपरा, विश्वासघात, चुनौती और चौंकाने वाले कई ट्विस्ट से भरपूर है। इस कहानी की प्रमुख किरदार हैं चैना, जिसे दीक्षा धामी ने निभाया है। चैना एक ज़िंदादिल, चतुर और कई अच्छे गुणों से भरी हुई लड़की है, जो हवेली में सबसे छोटी बहू बनकर आती है। लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है घर की बड़ी बहु चमकीली, जो एक चालाक और कठोर व्यक्तित्व वाली महिला है। इस किरदार को अभिनेत्री इशिता गांगुली ने निभाया है। चमकीली को नियंत्रण और सत्ता की भूख है और वह अपनी ताकत बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। इस झूठ, चाल और जटिल साजिशों के बीच, यह ड्रामा दर्शकों को रोमांचित करने आ रहा है।

चमकीली की सत्ता की भूख बेमिसाल है। वह हर कदम बेहद सोच-समझकर उठाती है और जब उसके साथ कोई भिड़ता है, तो उसके लिए सावधान रहना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि वह अपने वापसी वार में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ती। उसकी यही हिम्मत और जुनून उसे एक दिलचस्प खलनायिका और यादगार किरदार बनाते हैं।

इशिता गांगुली ने चमकीली के किरदार के बारे में बताते हुए कहा, “चमकीली मेरे पहले निभाए गए किरदारों से बिल्कुल अलग है। वह एक उग्र और दृढ़ किरदार है। चमकीली अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है। मुझे ऐसा लगता है कि चमकीली जैसे किरदार किसी भी कहानी में अधिक जान डाल देते हैं। आप चाहकर भी उससे नफरत करने से खुद को रोक नहीं सकेंगे, क्योंकि वह हर कदम पर चैना के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी। चमकीली की भूमिका ने मुझे खास तौर पर आकर्षित किया, क्योंकि उसका किरदार काफी बोल्ड है और उसमें कई लेयर्स हैं। यह कहानी आम कहानियों से बिलकुल अलग है। एक कलाकार के तौर पर, जब आपको ऐसी चुनौतीपूर्ण भूमिका मिलती है, तो आप उसे निभाए बिना नहीं रह सकते।”

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो में चमकीली और चैना के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा, जहाँ दो महिलाएँ सत्ता को पाने की लड़ाई लडती दिखाई देंगी। जहाँ एक तरफ, एक महिला सही इरादों के साथ है, तो वहीं दूसरी अपनी चालों से इसे हथियाने में जुटी है। यह शो दर्शकों को भरपूर भावनाओं, जबरदस्त ड्रामा और अचंभित करने वाले मोड़ों के साथ एक रोमांचक सफर पर ले जाएगा।

देखें ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ शो इस 27 जनवरी से सिर्फ शेमारू उमंग पर!

\\\\\\\\\\\

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy