अर्पित नागर -कमिश्नर संजय गुप्ता ने मंगलवार को बड़नगर तहसील के ग्राम मौलाना के मतदान केन्द्र क्रमांक 142 एवं 143 का औचक निरीक्षण कर संबंधित बीएलओ से फार्म 6, 7 व 8 के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शुद्धता के साथ नाम जोड़े जाए संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शुद्धता के साथ नाम जोड़े जाने के निर्देश संबंधितों को दिए।
कमिश्नर संजय गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान संबंधितों को निर्देश दिए कि नामावली में कोई मृत या अपात्र व्यक्ति न रहे, इसका विशेष ध्यान दिया जाए। नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की भी उचित कार्यवाही की जाए। कमिश्नर ने विद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं से चर्चा की और पढ़ाई एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमीश्नर श्री रंजीत कुमार, श्रीमती गरिमा सिसौदिया, एसडीएम धीरेन्द्र पाराशर तहसीलदार माला राय उपस्थित रहे ।
