गलत इलाज से बच्ची का पैर खराब: पिता ने लगाया आरोप, डॉक्टर का बैनर-पोस्टर लगाकर धरने पर बैठा परिवार,बच्ची ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार.
उज्जैन जिले के ग्राम नईखेड़ी में रहने वाले सोहन कुशवाहा बीते दो साल से इस बात से परेशान हैं कि उज्जैन के एक डॉक्टर ने उनकी बेटी के पैर का इलाज सही नहीं किया। जिसके कारण आज उनकी 8 साल की बेटी का पैर पूरी तरह से खराब हो गया। दरअसल पूरे मामले की जानकारी देते हुए पिता सोहन कुशवाहा ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व उनकी बेटी को पैर में मामूली चोट आई थी जिसका इलाज कराने के लिए वह उज्जैन के बुधवारिया क्षेत्र में स्थित चैरिटेबल हॉस्पिटल गए थे। यहां पर डॉ आलोक सोनी ने चोट का इलाज करते हुए बेटी के पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया और इलाज में ऐसी दवाइयां लिख दी जिसकी वजह से आज मेरी बच्ची का दायां पैर पूरी तरह खराब हो गया।वही प्रशासन ने जिन डॉक्टरों को की जाँच कमेटी बनाई थी उन डॉक्टरों ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया की डॉ आलोक सोनी ने बच्ची का इलाज ही नहीं किया जब की मेरे पास प्रमाण है की डॉक्टर ने ही मेरी बच्ची का इलाज किया,हम लोग आज धरने पर बैठे है और जब तक बैठे रहेंगे तब तक गलत इलाज करेंगे वाले डॉक्टर व जाँच करने वाले डॉक्टरो पर कार्यवाही नहीं हो जाती।
video
बच्ची ने सीएम से लगाई मदद की गुहार
जिस बच्ची का पैर खराब हुआ है उसका कहना है दोषी डॉक्टर पर सीएम साहब जल्द से जल्द कार्यवाही करे और मेरा इलाज करने में मेरे परिवार की मदद करे