देखिए साहस और हौंसले की बेमिसाल कहानी, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर
मुंबई, फरवरी, 2025: एक सच्चा चैंपियन सिर्फ जीत से नहीं, बल्कि हर बार गिरकर उठने की हिम्मत से पहचाना जाता है। जब हौंसला हो फुल ऑन, तब रुकने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इसी जोश और जज़्बे को अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एंड पिक्चर्स लेकर आ रहा है ‘चंदू चैंपियन’ का चैनल प्रीमियर, मंगलवार, 18 फरवरी, रात 8 बजे। कार्तिक आर्यन की यह प्रेरणादायक फिल्म भारत के पहले पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिनकी ज़िंदगी में तमाम मुश्किलें आईं, लेकिन उनके हौंसले और मेहनत ने हर चुनौती को मात दी।
‘चंदू चैंपियन’ इसी जज़्बे को दर्शाती है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती। मशहूर निर्देशक कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ मुरलीकांत पेटकर की जीत का जश्न नहीं मनाती, बल्कि यह दिखाती है कि इंसानी हौंसला और मेहनत किस तरह नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं।
फिल्म के चैनल प्रीमियर के मौके पर निर्देशक कबीर खान ने कहा, “मुरलीकांत पेटकर की कहानी बहुत अहम् है, क्योंकि यह इंसानी जज़्बे की जीत को दर्शाती है। मैं इस फिल्म को ऐसा बनाना चाहता था, जो दर्शकों के दिल को छू जाए। जब मैंने चंदू का किरदार लिखा, तो मेरे मन में उसकी एक खास छवि थी उसकी उम्र, उसकी शख्सियत और उसका जज़्बा। कार्तिक आर्यन ने इस किरदार में वह सब कुछ बखूबी उतार दिया। इस रोल के लिए उन्होंने डेढ़ साल में अपने शरीर में जबर्दस्त बदलाव किया और 39% बॉडी फैट से सिर्फ 7% तक आ गए। यह वही कर सकता है, जिसे अपने काम से बेइंतेहा प्यार हो। पूरी टीम की मेहनत और जुनून से हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो हर किसी की ज़िंदगी से जुड़ती है।”
कार्तिक आर्यन ने अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा, “इस किरदार ने मुझे असली जज़्बे और मेहनत का मतलब सिखाया। हर चुनौती हमें कुछ नया सिखाती है और हमारे व्यक्तित्व को गढ़ती है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपने सपनों के लिए मेहनत करने और कभी हार न मानने का हौंसला देगी। यह मेरे करियर की सबसे मुश्किल फिल्म रही है। मुझे बॉक्सिंग से लेकर गहरे पानी में तैराकी तक, सब कुछ नए सिरे से सीखना पड़ा। मुझे गहरे पानी से डर लगता था, लेकिन इस सफर ने मुझे अपनी हर कमजोरी को हराने की ताकत दी। मैं चाहता हूँ कि हर कोई इस कहानी को देखे और इसका जज़्बा महसूस करे!”
विजय राज ने कहा, “हर किरदार के साथ मैं खुद को थोड़ा और खोजता हूँ। ‘चंदू चैंपियन’ में मैं एक ऐसा खास किरदार निभा रहा हूँ, जो चंदू के सफर में उसे राह दिखाता है और हर मुश्किल घड़ी में उसका सहारा बनता है। कबीर खान की बारीकी, उनकी कहानी कहने की कला और दर्शकों से गहराई से जुड़ने की खूबी ने उन्हें बेहतरीन निर्देशकों में शामिल कर दिया है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में जो मेहनत की है, वो न सिर्फ ऑफ-स्क्रीन दिखी, बल्कि ऑन-स्क्रीन भी दर्शकों को नज़र आएगी। यह फिल्म हम सबके लिए खास है और इसका हिस्सा बनकर मुझे बेहद गर्व है।”
यह हिम्मत, मेहनत और जीत की असली कहानी है। देखना न भूलें ’चंदू चैंपियन’ का चैनल प्रीमियर, मंगलवार, 18 फरवरी, रात 8 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर।
![Mp Bulletin](https://secure.gravatar.com/avatar/2810e29a73be89c9264b48d0f8275e2a?s=96&r=g&d=https://mpbulletin.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)