पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान जहां-जहां मस्जिद हैं वहां मंदिर फिर बनाएंगे…देखे वीडियो
मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से प्रारंभ हुई बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री की नौ दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा आज 6 वे दिन निवाड़ी जिले के घुघसी ग्राम पहुंची
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://youtube.com/@mpbulletin?si=mLHtn9Nm2rlVNOYO
जहां रात्रि विश्राम से पूर्व मंच से आमजन को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा की हिन्दुओ को मंजिल तब प्राप्त होगी, जब नारी नारायणी बन जायेगी, मंदिर में बनी हुई जितनी मस्जिदे है वहा फिर से मंदिर बन जायेगे, गीता व रामायण की बाते बच्चे से लेकर वृद्ध बोलने लग जाएगा, जब भी कोई व्यक्ति राम पर उंगली उठाये तो उसकी वही उंगली वापिस उसके मुंह मे कर दी जाए, जब भी बहिन बेटी कही से भी गुजर जाए तो धर्म विरोधी लव जिहाद वाले टेड़ी निगाह से ना देखे, हिन्दू राष्ट्र में रहकर हिंदू राष्ट्र का झण्डा फहरा देगे तब हिंदुओ को मंजिल मिलेगी, अन्त में उन्होंने कहा की हिन्दू जग जाए तो बढ़िया है, नही जग जाए तो और बढ़िया है, जल्दी इस्लामिक राष्ट्र बन जाये, हम तो भैया आर पार के मूड में निकले या तो गजबा ए हिन्द हो जाये, या भगवा ए हिन्द हो जाए, कौन हिन्दू मुसलमान करता रहे, जो भी होना हो जल्दी हो जाये, सनातन यात्रा का पडाव आज घुघसी ग्राम के श्री राम पैलेस व शारदा महाविद्यालय में होगा जहां रात्रि विश्राम भी होगा।