अर्पित नागर- उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले मे अवैध शराब के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना बडनगर के थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक-22.09.2024 को 05 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब पकडी गयी।
घटना का विवरण
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अवैध शराब की सप्लाई की सूचना प्राप्त हुई, जिसमे विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उज्जैन रोड़ रेल्वे क्रासिंग के पास सफेद रंग की प्लास्टिक की कैन में शराब लेकर खड़ा है और कही जाने के लिये साधन का इंतजार कर रहा है मुखबिर की सुचना पर आरोपी रोहित पिता माणकलाल हिंडोलिया जाति माली उम्र-20 साल निवासी मेवाड़ा माली सेरी बड़नगर के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक केन मे करीबन 05 लीटर जहरीली हाथ भट्टी की महुआ शराब विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 479/2024 धारा 49-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आपराधिक रिकार्ड435/2022धारा 34 आबकारी एक्ट 37/2024 धारा 379 भादवि 44/2024 धारा 380 भादवि
विशेष भूमिका
थाना बडनगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. नारायण सिंह वास्कले, प्र.आर. प्रदीप डामोर, प्र.आर. राहुल राठौर, आर. मुकेश नागर, सराहनीय भुमिका रही।
