Explore

Search

April 4, 2025 8:33 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बडनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस सीटीजन एप से जानकरी निकाल कर सूचना देकर डलवाता था

बडनगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस सीटीजन एप से जानकरी निकाल कर सूचना देकर डलवाता था पैसा गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों एवं जांच अधिकारीयों को देता था झुठी सूचना आरोपी द्वारा पुर्व में भी इस प्रकार कि घटनाओं को दिया है अंजाम ।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले मे धोखाधड़ी एवं छल कपट करने के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना बडनगर के थाना प्रभारी निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक- 18.11.2024 को धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

फरियादी गोपाल पिता ईश्वरलाल पाटीदार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम अमला ने दिनांक- 08.11.2024 को पत्नि शीतल व बच्चे दक्ष के गुम होने की रिपोर्ट थाने पर की थी । दिनांक- 17.11.2024 के रात करीबन 8.00 – 9.00 बजे के बीच मोबाईल नंबर 9081717843 से फरियादी को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वयं को मयुर गारमेंट कंपनी गोवा से गोलु शर्मा होना बताया एवं बताया कि तुम्हारी पत्नि व बच्चा एक आदमी के साथ मेरे पास काम के लिये आये है तो मैने उन्हे काम के बहाने बिठा रखा है उनके पास खाने पिने के लिये रुपये नही है मै उनको बिठाकर रखता हुँ, तुम आ जाओ और उनके खाने पिने के लिये कुछ रुपये मुझे भेज दो तो फरियादी ने गोलु शर्मा द्वारा भेजे गये क्यु.आर. कोड पर 500/- रुपये डाल दिए। जिसकी तस्दीक की गई तो गोलु शर्मा के द्वारा झुठी सुचना दी गई। मोबाईल नंबर 9081717843 के धारक गोलु शर्मा द्वारा फरियादी के साथ छल कपट पुर्वक बेईमानी से रुपये डलवाये है। आरोपी के विरुद्ध थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 617/2024 धारा- 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय के उचित मार्गदर्शन मे टीम बनाकर आरोपी की पतारसी सतत की गई । दौराने विवेचना तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी गोलु शर्मा को आज दिनांक 18.11.2024 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से पुछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि पुलिस सीटीजन एप के माध्यम से गुमशुदा व्यक्ति के परिजन व जांचकर्ता अधिकारी कि जानकारी निकाल कर झूठी सूचना देकर पैसे डलवाता हुँ एवं पुर्व में भी मेरे द्वारा इस प्रकार से पैसे डलवाए है।

विशेष भूमिका
थाना बडनगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि हेमन्त कुमार कटारे , प्र.आर. हेमराज खरे , आर.रुपेश पर्ले, आर. महेश मोर्य , आर.नितेश रायकवार , आर. मुकेश नागर की सराहनीय भुमिका रही।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy