Explore

Search

April 3, 2025 7:58 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बडनगर लोटस ग्रुप के 2 हज़ार बच्चों ने मां चामुंडा माता मंदिर के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

अर्पित नागर-बड़नगर पर्यावरण..एवं शिक्षा के क्षेत्र में बड़नगर तहसील में अपनी अलग पहचान बना चुके लोटस ग्रुप के दो हजार विद्यार्थियों ने शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि पर आध्यात्मिक,पौराणिक एवं पुरातात्विक महत्व के ग्राम गजनीखेड़ी स्थित मां चामुंडा धाम के दर्शन कर मंदिर के शिलालेख,अवशेष एवं ऐतिहासिक महत्व को जाना !
यात्रा की शुरुआत लोटस स्कूल बंगरेड से संस्थाध्यक्ष श्रीकमलसिंह राजावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर 36 स्कूल बसों को एक साथ प्रारंभ किया गया ! जब यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली तब जन सामान्य के लिए भी कौतुहल का विषय बनी ! यह यात्रा अनुशासित एवं यातायात नियमों का पालन करते हुई पूर्ण हुई ! इस यात्रा का नगर के कई स्थानों पर गणमान्य जनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत,सत्कार भी किया गया !संस्था संचालक जितेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं हमारी भारतीय संस्कृति , सभ्यता की ओर बच्चों की रुचि भी बढ़ती है और साथ ही हमारी आने वाली नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत को जानने,समझने का अवसर भी मिलता है !
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा !
प्राचार्य सुश्री ललिता भाटिया,राहुल कैलाश शर्मा,सोनू श्रीवास्तव एवं समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की !

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy