विजय नीमा-बड़नगर तहसील के इंगोरिया क्षेत्र में इन दिनों अवैध लकड़ी कटाई का काम धड़ल्ले से जारी है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं और पौधारोपण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इंगोरिया के पास स्थित गांव मतगणा के रहने वाले कुछ लोगों का अवैध लकड़ी तस्कर गिरोह इन दिनों क्षेत्र में सक्रिय और हरे भरे वृक्ष फलदार वृक्ष को नुकसान पहुंचा रहे हैं कल की ही घटनाएं इंगोरिया के नागदा रोड पर हरे भरे आम के वृक्ष को काट दिया गया अब देखना या होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है फिलहाल प्रशासन ने पटवारी को मौके पर पहुंच कर कटाई की सामग्री और उपकरण जप्त कर पंचनामा बनाया है इसके बाद आगे क्या कार्रवाई होती है या देखने वाली बात होगी आपको बता दे की अवैध लकड़ी तस्कर इतने चालाक है कि अगर कोई कार्रवाई करने जाता है तो किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति नाम लेकर उसके नाम का भी दुरुपयोग किया जा रहा है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े जाने पर किसी का भी नाम ले लेते हैं अब देखना यह होगा कि हरे भरे वृक्षों की कटाई करने वाले इन लकड़ी तस्करों पर क्या कार्रवाई होती है
लेटेस्ट न्यूज़
वेदसारा के साथ बढाएं अपनी खूबसूरती
November 19, 2024
12:53 pm
बड़नगर पुलिस ने लूट के आरोपी एवं मारपीट में फरार आरोपी को अवैध धारदार हथियार ले जाते हुये पकड़ा
November 11, 2024
6:20 pm
बड़नगर इंगोरिया क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े हरे भरे फलदार वृक्ष कटाई जारी मौके पर पहुंच कर पटवारी ने की कार्रवाई
- Mp Bulletin
- October 15, 2024
- 11:34 am