बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर द्वारा आज ग्राम पंचायत रसूलाबाद का निरीक्षण किया गया उन्होंने जल्द से जल्द बचे हुए पत्र हितग्राही के आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया इसी के साथ राजस्व अभियान को लेकर भी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए इसी के साथ दो ग्राम पंचायत इन अभियान के अंतर्गत चुना गया है जिले में कुल आठ पंचायत चुनी गई है जिसमें से दो पंचायत बड़नगर की है एसडीएम धीरेंद्र पाराशर ने कहा कि रसूलाबाद में कुछ समस्या आ रही थी प्रगति को लेकर जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे थे सभी कर्मचारियों को ले जाकर वहां पर अपेक्षित प्रगति लाई गई है जाति प्रमाण पत्र बनाना बैंक खाता खोलना ऐसी बहुत सारी योजनाएं जो मध्य प्रदेश शासन और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है आम जन को उसका लाभ मिल सके इसके लिए हमारे द्वारा पूरे प्रयास किया जा रहे हैं इस अवसर पर उनके अधीनस्थ कर्मचारी और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
