अर्पित नागर -बडनगर नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में शुक्रवार शाम को मौसम ने करवट ली मावठे की बारिश ने दस्तक दी। शाम लगभग 6:30 बजे बारिश के साथ कही लिम्बु आकार के ओले गिरे तो कही चने बराबर ओले व तेज बारिश हुई बारिश और ओलावृष्टि ने क्षेत्र के किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मावठे की बारिश जहां रबी फसलों के लिए वरदान मानी जाती है, वहीं ओलावृष्टि से गेहूं, चना, लहसून मटर , और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को और ठंडा बना दिया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। ठंडी हवाओं और बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की फसलों में हुए भारी नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि पहले से ही लागत बढ़ने और
मौसम की अनिश्चितताओं के कारण खेती पर संकट था, और अब इस ओलावृष्टि ने हालात और खराब कर दिए हैं। वही बडनगर तहसीलदार माला राय ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर सभी पटवारीयो को मैदान में उतार तुरंत सर्व के निर्देश दिए और तहसीलदार माला राय ने कहा प्रशासन किसानों के साथ है
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम के ठंडे और अस्थिर बने रहने की संभावना जताई है। नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। नगर के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बारिश और ठंड के कारण ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं। बच्चों की स्कूल उपस्थिति भी प्रभावित हुई है। प्राकृतिक आपदा के इस दौर में किसानों और आम जनता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें इस संकट से राहत मिल सके।
