Explore

Search

April 11, 2025 7:19 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बड़नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मावठे की बारिश, ओलावृष्टि ने बढ़ाई चिंता किसान के हाल बेहाल तहसीलदार माला राय ने पटवारियों को तुरंत सर्व के दिये निर्देश

अर्पित नागर -बडनगर नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में शुक्रवार शाम को मौसम ने करवट ली मावठे की बारिश ने दस्तक दी। शाम लगभग 6:30 बजे बारिश के साथ कही लिम्बु आकार के ओले गिरे तो कही चने बराबर ओले व तेज बारिश हुई बारिश और ओलावृष्टि ने क्षेत्र के किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मावठे की बारिश जहां रबी फसलों के लिए वरदान मानी जाती है, वहीं ओलावृष्टि से गेहूं, चना, लहसून मटर , और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को और ठंडा बना दिया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। ठंडी हवाओं और बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की फसलों में हुए भारी नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि पहले से ही लागत बढ़ने और

मौसम की अनिश्चितताओं के कारण खेती पर संकट था, और अब इस ओलावृष्टि ने हालात और खराब कर दिए हैं। वही बडनगर तहसीलदार माला राय ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर सभी पटवारीयो को मैदान में उतार तुरंत सर्व के निर्देश दिए और तहसीलदार माला राय ने कहा प्रशासन किसानों के साथ है

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम के ठंडे और अस्थिर बने रहने की संभावना जताई है। नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। नगर के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बारिश और ठंड के कारण ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे हैं। बच्चों की स्कूल उपस्थिति भी प्रभावित हुई है। प्राकृतिक आपदा के इस दौर में किसानों और आम जनता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें इस संकट से राहत मिल सके।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy