Explore

Search

April 4, 2025 8:30 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बड़नगर तहसील के ग्राम मालपुरा दुनालजा में स्थित गोपाल गौशाला की गोचर भूमि 50 से 60 बीघा गोचर भूमि पर ईट भट्ठा संचालक ने कर रखा अवैध रूप से कब्जा एसडीएम बोले शीघ्र होगी अतिक्रमण हटाने के करवाई

अर्पित नागर-बड़नगर तहसील के ग्राम मालपुरा दुनालजा की सीमा पर स्थित गोपाल गौशाला जो की चंबल नदी के किनारे स्थित है यहां पर 1500 गायों का लालन पोषण गौशाला द्वारा किया जाता है और गौ माता की सेवा भी की जाती है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा गौ माता की सेवा के लिए गोचर भूमि को मुक्त करने की बात कही थी लेकिन बड़नगर तहसील के ग्राम मालपुरा दुनालजा मैं अवैध रूप से ईट भट्ठा संचालको द्वारा न सिर्फ यहां पर अवैध खनन किया जाता है बाकी गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा भी कर रखा है गोपाल गौशाला के संचालक मेहरबान सिंह ने बताया कि जब हम गोचर भूमि को छोड़ने के बाद अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों से करते हैं तो उनका कहना रहता है कि मर जाएंगे पर यह जगह नहीं छोड़ेंगे शासकीय जमीन पर जो की गौशाला के पास स्थित है और गोचर भूमि 1500 गौ माता यहां पर निवास करती है जिनके लिया गोचर भूमि है जहां पर व उनका लालन पोषण हो सके लेकिन उसे पर लोगों ने कब्जा कर रखा है 1500 गौ माता की खाने की व्यवस्था सीमित भूमि होने के कारण काफी गौशाला को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है गौशाला संचालक और जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुखदेव पाटीदार का कहना है कि जब गोचर भूमि इतनी है जिस पर 1500 गायों की पूर्ति हो सकती है लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद गृह जिले में ही उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है कम से कम 160 बीघा टोटल यह जमीन है जिसमें से 50 60 बीघा जमीन पर इन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है नहीं यह शासन को कोई टैक्स भरते हैं जबकि खनिज विभाग वालों ने भी ना यहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन उनका पालन इनके द्वारा नहीं किया जा रहा है अब देखना ही होगा कि शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता हालांकि एसडीएम धीरेंद्र पराशर ने मामले में शीघ्र कार्रवाई की बात कही है

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy