अर्पित नागर -बड़नगर नाबालिक लडकी को शादी का झांसा देकर ले गये आरोपी को बडनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल वही बालिका को किया रतलाम से दस्तयाब बडनगर पुलिस नें नाबालिक बालिका को रतलाम से किया दस्तयाब बड़नगर थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा घर से कही चली गई नाबालिक बच्ची को बरामद किया बालिका ने परिजन के साथ जाने से मना किय बाद न्यायालय के आदेश से बालिका को वन स्टॉप सेंटर (सखी) मे भेजा गया व आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया वही आपको बता दे कि गत दिवस बालिका के पिता थाने पर अपनी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कंही चले जाने की सूचना दी थी आवेदक की सूचना पर से अपराध क्रमांक 525/2024 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया नाबालिग लडकी का होने से थाना प्रभारी बडनगर ने मामले की गंभीरता को भापते हुये तत्काल थाना पर टीम गठित कर रवाना किया। टीम द्वारा आवेदक के बताये गये संदेही व्यक्ति के बारे मे पुछताछ करते सायबर सेल की मदद से संदेही व्यक्ति के मोबाईल लोकेशन के आधार पर नाबालिक बालिका को जिला रतलाम से दस्तयाब किया गया तथा अपराध मे धारा 87 बीएनएस एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया आरोपी सोनु पिता अशोक चंदेल उम्र-28 साल जाति खटीक निवासी शंकर पथ बड़नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
