- बड़नगर विधानसभा में लगभग 100 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न विधायक जितेंद्र पंड्या ने दी जानकारी
विजय नीमा।बड़नगर विधानसभा के विभिन्न कार्यों के संबंध में बड़नगर विधायक जितेंद्र उदयसिंह पंड्या द्वारा बताया गया मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव द्वारा कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में आयोजित समारोह में बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के 100 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया जिसमें पलदुना से दोत्रु मार्ग का निर्माण 22.61 करोड रुपए की लागत से होगा
उज्जैन बड़नगर बाईपास (खड़ोतिया से कोर्ट चौराहा तक टू -लेन एनएच 148 का छूटा हुआ भाग व कोर्ट चौराहा से बरगाड़ी बायपास तक फोर लेन मार्ग का निर्माण) जिसकी लागत 67.09 करोड रुपए होगी इसी प्रकार जहांगीरपुर से चामुंडा माता मार्ग लागत 2.66 करोड रुपए होगी
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री माननीय राकेश सिंह जी उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम जी टेटवाल जी श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज माननीय सांसद राज्यसभा एवं उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी उपस्थित थे
