भाटपचलाना पुलिस को फिर मिली सफलता नशे कारोबार करने वाले उड़ीसा और नागदा के गांजा तस्करों से गंजा खरीदने वाले उन्हेल के आरोपी को गंजा सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार 5 किलो गांजा जप्त किया एक लाख रुपए कीमत पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जुड़े तार
बड़नगर विजय नीमा । उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा एडिशनल एसपी नितेश भार्गव के निर्देशन में खाचरोद एसडीओपी पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी के नीतू तुम्हें भाटपचलाना पुलिस ने 30 अक्टूबर 2024 को पश्चिम बंगाल और उड़ीसा एवं नागदा के तीन गांजा तस्कर आरूफ तरुण अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर 37 किलो गांजा इन आरोपियों से जप्त किया था गहनता से पूछताछ के दौरान इन तीनों आरोपियों गांजे के नशे का कारोबार संचालित करने वाले ठिकानों के बारे में बताएं जिस पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा उड़ीसा से गंजा लाकर उन्हेल निवासी आरोपी समीर पिता मोहम्मद को सप्लाई किया जाता था जिस पर थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अशोक बैरागी और उनकी टीम द्वारा घेराबंदी कर समीर पिता मोहम्मद रंगरेज निवासी उन्हेल को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ जारी थाना प्रभारी सत्यम चौधरी और उनकी टीम के द्वारा लगातार नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है तीन दिवस पूरी भटपट लाना पुलिस ने 17 लाख 82000 का गांजा पकड़ा था जो कि जिले की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है नशे के खिलाफ इसमें तीन आरोपी भी इसमें गिरफ्तार किए गए थे
