Explore

Search

March 13, 2025 11:27 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

मध्य प्रदेश प्राइम टेबल टेनिस लीग के पहले सीज़न में जीत का खिताब लॉयन वॉरियर्स के नाम

मध्य प्रदेश प्राइम टेबल टेनिस लीग के पहले सीज़न में जीत का खिताब लॉयन वॉरियर्स के नाम

भोपाल, दिसंबर, 2024: प्राइम टेबल टेनिस- मध्य प्रदेश (पीटीटी- एमपी) लीग का रोमांचक समापन 15 दिसंबर, 2024 रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में लॉयन वॉरियर्स और किंग पोंग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस रोमांचक प्रतियोगिता में लॉयन वॉरियर्स ने 7-6 की जीत के साथ चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि किंग पोंग रनर-अप बने।
इस लीग का आयोजन 13 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024 तक किया गया था, जिसमें सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बहुप्रतीक्षित फाइनल में रोमांचक सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों की बेहतरीन सीरीज़ से होकर गुजरने के बाद सबसे धुरंधर टीम विजेता बनी। इस दौरान, लॉयन वॉरियर्स ने कड़े मुकाबले के बाद जीत का खिताब हासिल किया। फाइनल मैच में लॉयन वॉरियर्स के प्रथम और पवी को किंग पोंग के सुमित और पर्मी से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। रिदम गाडिया (लॉयन वॉरियर्स) को अथर्व सिंह (किंग पोंग) से 1-2 की हार का सामना करना पड़ा। भाग्यश्री दवे (लॉयन वॉरियर्स) ने जाकिया सुल्तान (किंग पोंग) को 2-0 से हराया। अनुज सोनी (लॉयन वॉरियर्स) ने चैतन्य और शौर्य (किंग पोंग) को 2-0 से मात दी, जबकि प्रथम बाथम (लॉयन वॉरियर्स) ने सुमित मिश्रा (किंग पोंग) को 2-0 से हराया। डबल्स में अनुज और मुदित (लॉयन वॉरियर्स) ने चैतन्य और शौर्य (किंग पोंग) को 2-0 से हराया। पर्वी परदेशी (लॉयन वॉरियर्स) को पर्मी (किंग पोंग) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पंकज नागदेवा (लॉयन वॉरियर्स) को शौर्य भागिया (किंग पोंग) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। रिदम और भाग्यश्री (लॉयन वॉरियर्स) को अथर्व और जाकिया (किंग पोंग) से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, और अंत में, संतोष खिरवाडकर (लॉयन वॉरियर्स) ने प्रशांत महंत (किंग पोंग) को 2-0 से हराया।

विभिन्न खिलाड़ियों और टीमों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। बेस्ट मेल प्लेयर का पुरस्कार शौर्य भागिया (किंग पोंग) को दिया गया, जिन्हें 5,000 रुपए की राशि दी गई। बेस्ट फीमेल प्लेयर का पुरस्कार भाग्यश्री दवे (लॉयन वॉरियर्स) को मिला। उन्होंने भी 5,000 रुपए की राशि जीती। बेस्ट कोच का पुरस्कार प्रितिश झंझरे को दिया गया, जिन्हें 5,000 रुपए की राशि दी गई। अनुज सोनी (लॉयन वॉरियर्स) को हीरो ऑफ द लीग से नामित किया गया, जिन्हें 5,000 रुपए की राशि दी गई। सेमी-फाइनलिस्ट टीम्स: क्लिपर और योद्धास में प्रत्येक को 50,000 रुपए का पुरस्कार मिला। सेमी-फाइनलिस्ट टीम ऑनर्स को भी प्रत्येक को 50,000 रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। रनर-अप टीम किंग पोंग ऑनर को 1,00,000 रुपए का इनाम मिला, और विजेता टीम और विजेता टीम लॉयन वॉरियर्स के ऑनर को प्रत्येक को 2,00,000 रूपर की राशि से सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन, ओम सोनी ने कहा, “मैं प्राइम टेबल टेनिस लीग मध्य प्रदेश के सफल समापन से बहुत खुश हूँ। खिलाड़ियों के बीच देखी गई कड़ी प्रतियोगिता और खेल भावना असाधारण रही है। मैं लॉयन वॉरियर्स को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देता हूँ और सभी टीमों, खिलाड़ियों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूँ, जिन्होंने इस लीग को एक अपार सफलता वाला लीग बनाया।”

प्राइम टेबल टेनिस लीग मध्य प्रदेश एक महत्वपूर्ण पहल रही है, जिसने राज्य में टेबल टेनिस को बढ़ावा दिया और स्थानीय प्रतिभाओं खुद की पहचान बनाने का मंच प्रदान किया है।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy