Explore

Search

April 4, 2025 2:47 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

वरिष्ठ नागरिकों की सुरमयी आवाज़ का अनूठा मंच: वॉइस ऑफ सीनियर्स-7

वरिष्ठ नागरिकों की सुरमयी आवाज़ का अनूठा मंच: वॉइस ऑफ सीनियर्स-7

इंदौर, फरवरी, 2025: संगीत के प्रति लगाव लगभग हर इंसान में होता है। यह वह कला है जो न उम्र देखती है, न सीमा। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जिनके पास सुरों की अनमोल प्रतिभा होती है, उनमें से कई लोगों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए सही मंच नहीं मिल पाता। खासकर हमारे वरिष्ठ नागरिक, जिनके अनुभव और सुरों में एक अलग गहराई होती है, अक्सर अपनी इस प्रतिभा को दबाए रखते हैं। इस कमी को दूर करने और वरिष्ठ नागरिकों की संगीत प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर, इंदौर की अनूठी गायन प्रतियोगिता ‘वॉइस ऑफ सीनियर्स-7’ इस वर्ष फिर से सुरों की गूँज को हर दिल तक पहुँचाने का काम करेगी।

संस्था के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस आयोजन के लिए आवेदन इस बार पूरे भारतवर्ष से आमंत्रित किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में लगभग 300 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया था, और इस बार इसका दायरा और भी बड़ा होने की उम्मीद है।

आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर के सचिव एस. बी. खंडेलवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे बड़ी संगीत प्रतियोगिता है। प्रतिभाशाली गायकों और दर्शकों के अपार प्रेम का ही परिणाम है कि इस वर्ष वॉइस ऑफ सीनियर्स के सातवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्षों की अपार सफलता को देखते हुए, इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और रोमांचक होने वाला है।

प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है, जिसकी अंतिम तारीख 20 फरवरी, 2025 रखी गई है। यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिए +91 7805985935 पर भी ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। ऑफलाइन फॉर्म्स आनंदम के ऑफिस, ए15, आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर, स्लाइस नंबर 5, स्कीम नंबर 78, विजयनगर से प्राप्त किए जा सकते हैं।

इस प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी तय किए गए हैं। प्रथम विजेता को 51,000 रुपए और द्वितीय विजेता को 21,000 रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के संयोजक अनिल भट्ट ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन और वीडियो क्लिप के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद 8 मार्च, 2025 को आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर में सेमीफाइनल का आयोजन होगा। फाइनल स्पर्धा 9 मार्च, 2025 को प्रेस्टीज इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, विजयनगर में आयोजित की जाएगी।

यह प्रतियोगिता न सिर्फ एक मंच है, बल्कि उन सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रेरणा है, जो अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। यह आयोजन दिखाता है कि उम्र केवल एक संख्या है और संगीत हर उम्र के लोगों को एकजुट करने की ताकत रखता है। आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर इस आयोजन के माध्यम से न केवल सीनियर सिटीजन की प्रतिभा को पहचान दिला रहा है, बल्कि उन्हें अपनी कला के साथ नई ऊर्जा और आत्मविश्वास से भर रहा है।

इस अद्वितीय आयोजन में भाग लेने के लिए विस्तृत जानकारी हेतु आप आनंदम ऑफिस के नंबर 0731-3568940 या मोबाइल नंबर 9713330253, 9302274758 और 9425340807 पर संपर्क कर सकते हैं।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy