विजय नीमा-बड़नगर हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन यथा स्थिति के आदेश के बाद भी सरपंच का आरोप शासकीय भूमि पर बने शमशान सेट के बीचो बीच रातों-रात अज्ञात लोगों ने शिवलिंग किया स्थापित एसडीएम कोर्ट में विचार अधीन है मामला सरपंच का आरोप अतिक्रमण कर्ताओं ने शमशान में स्थापित किया शिवलिंग क्या करेगा प्रशासन कार्रवाई आमजन की आस्था के साथ खिलवाड़
बड़नगर तहसील के ग्राम इंगोरिया में शासकीय भूमि पर पंचायत द्वारा चद्दर के टीन सेट वाला शमशान स्थापित किया था लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा जमा रखा है जिसको लेकर अतिक्रमणकारी लोगों द्वारा मामला हाई कोर्ट में ले जाया गया शमशान के मामले को इसको लेकर कोर्ट ने यथा स्थिति रखकर एसडीएम को इस मामले में फैसला सुनाने की बात कही जिस पर मामला एसडीएम कोर्ट में विचार अधीन है लेकिन इसके बावजूद भी रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा निर्मित शमशान पर बीचों-बीच शिवलिंग स्थापित किया गया कहीं ना कहीं यह आम जन की आस्था के साथ खिलवाड़ भी है क्योंकि शमशान जहां पर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जाती है ऐसी अशुद्ध जगह पर भगवान को कैसे बिठाया जा सकता है अब देखना ये होगा कि शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी इस पर क्या कार्यवही करते हैं इसको लेकर इंगोरिया की सरपंच वर्षा नरेंद्र राजपूत द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई गई है और इस मामले में कड़ी कार्यवाही की बात उन्होंने कही है
