Explore

Search

November 25, 2024 12:05 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

भाटपचलाना पुलिस को फिर मिली सफलता नशे कारोबार करने वाले उड़ीसा और नागदा के गांजा तस्करों से गंजा खरीदने वाले उन्हेल के आरोपी को गंजा सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार 5 किलो गांजा जप्त किया एक लाख रुपए कीमत पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जुड़े तार

शाही ठाट-बाट के साथ निकली बाबा महाकाल की सवारी

  • *शाही ठाट-बाट के साथ निकली बाबा महाकाल की सवारी* —– *कृष्ण जन्माष्टमी और बाबा महाकाल की सवारी के  सुयोग पर श्रद्धालुओं में रहा विशेष उत्साह* —– *उज्जैन में हरि हर मिलन का दिखा अद्भुत नजारा* —– *राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद* —–

सोमवार को बाबा महाकाल की छठी सवारी पूरे प्रोटोकॉल और धूमधाम के साथ निकलीं। कृष्ण जन्माष्टमी और बाबा महाकाल की सवारी के सुयोग पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और आस्था दिखाई दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।मुख्यमंत्री श्री शर्मा बाबा महाकाल की सवारी में भी शामिल हुए।

वीडियो देखे

केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य श्री दुर्गादास उईके, केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, विधायक श्री महेश परमार, महापौर श्री मुकेश टटवाल , वरिष्ठ आईपीएस श्री विजय कटारिया , कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पालकी का पूजन किया और सवारी में शामिल हुएं। पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा संपन्‍न कराया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोड़शोपचार से पूजन-अर्चन किया गया।
श्री महाकालेश्वर भगवान षष्ठम सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद एवं रथ पर श्री घटाटोप विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलें। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी गई।
बाबा महाकाल की सवारी में बैतूल जिले के गोंड जनजातीय द्वारा ठात्या नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी गईं।बैतूल के श्री मिलाप इवने व श्री अविनाश धुर्वे के नेतृत्व में जनजातीय दल सवारी में भजन मंडलियों के साथ अपनी प्रस्तुति देते हुए चला। धोती, कुर्ता, पगड़ी, रंग-बिरंगा थुरा, जाकेट एवं कवडी और बैलो की पुछ के बलों से बनी कौडी वाले वस्त्र, पैरों में घुघरु और हाथ में बासुरी धारण किए नृत्य डाल द्वारा ढोल, टिमकी, ताशा, मंजीरा, बासुरी आदि परंपरागत वाद्य यंत्रों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व दल द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के संबंध नृत्य कर भगवान की आराधना की गई।
भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मंदिर से प्रस्थान पर हरसिद्धिपाल पहुँची। यहां बीएसएफ एवं पुलिस बैंड द्वारा सुमधुर शिव भजनों की प्रस्तुति दी गई। भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन और जलाभिषेक पुजारी श्री आशीष गुरु आदि द्वारा किया गया। भगवान महाकालेश्वर चंद्रमोलेश्वर के स्वरुप में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए शिप्रा तट पर पहुँचे। इसके पश्चात मां शिप्रा नदी के जल से भगवान का ‍जलाभिषेक किया गया।
बाबा महाकाल की सवारी जैसे ही गोपाल मंदिर पहुंची, वहां हरि हर मिलन का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा का बाबा की पालकी का स्वागत किया गया और भव्य रूप में आरती का गायन हुआ। सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy