Explore

Search

May 9, 2025 12:35 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

बड़नगर 2 वर्ष के कारावास की सजा सुनते ही आरोपी हुआकोर्ट से फरार बड़नगर पुलिस ने महज 4 घंटे में पकड़ा फरार आरोपी को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

अर्पित नागर-बडनगर के थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक-28.02.25 को न्यायालय से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया विजय पिता छत्रपति मालूसेरी उम्र 56 वर्ष निवासी न्यायालय बड़नगर द्वारा दिनांक 28.02.25 को थाने पर रिपोर्ट की माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1064/2016 में अभियुक्त प्रेमसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया तथा निर्णय पारित कर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सोनल गुप्ता द्वारा अभियुक्त प्रेमसिंह को धारा 304 ए भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रूपये का अर्थदंड तथा धारा 279 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड दिया गया था जिसके पश्चात अभियुक्त प्रेमसिंह दौड़कर न्यायालय से भाग गया था जिसपर से अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 262 बीएनएस दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार द्वारा आरोपी की तलाश हेतु थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित कर रवाना की गई टीम द्वारा महज 4 घंटे में आरोपी प्रेमसिंह को बदनावर जिला धार से घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी प्रेमसिंह उर्फ भय्यु उर्फ कपील पिता रामेश्वर सिसोदिया उम्र 35 साल जाति राजपुत निवासी सरस्वती कालोनी बदनावर जिला धार

सराहनीय भूमिका-उक्त प्रसंशनीयकार्य में

थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. मानसिंह वास्कले, प्रआर. राहुल सिंह राठौर. आर. शोभित शुक्ला, आर. राकेश रायकवार, आर. मुकेश नागर की सराहनीय भुमिका रहा

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy