Explore

Search

May 1, 2025 4:32 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

जबलपुर रॉयल लॉयंस की दहाड़ और भी तेज़: एमपीएल टी20 2025 के लिए चैंपियन टीम ने किया नई पहचान और सितारों से सजी अपनी टीम का ऐलान सीजन 1 में जबलपुर टीम के कप्तान रहे सारांश जैन को नई टीम में आइकॉन खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

जबलपुर रॉयल लॉयंस की दहाड़ और भी तेज़: एमपीएल टी20 2025 के लिए चैंपियन टीम ने किया नई पहचान और सितारों से सजी अपनी टीम का ऐलान
सीजन 1 में जबलपुर टीम के कप्तान रहे सारांश जैन को नई टीम में आइकॉन खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

इंदौर, 28 अप्रैल – मध्य प्रदेश लीग टी20 के डिफेंडिंग चैंपियंस, जो पहले जबलपुर लायंस के नाम से जाने जाते थे, अब 2025 के टूर्नामेंट में जबलपुर रॉयल लायंस के रूप में हिस्सा लेंगे। फ्रैंचाइज़ी ने नई मालिकाना हक, ईकोनेक्सिस स्पोर्ट्स, के तहत नई सीज़न में प्रवेश किया है। भले ही नाम और प्रबंधन बदल गया हो, लेकिन मिशन अब भी वही है, ‘मध्य प्रदेश लीग के चैंपियंस बनना।’
27 अप्रैल को इंदौर में हुए प्लेयर्स ड्राफ्ट में, चैंपियन टीम ने रणनीति के तहत कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इनमें आइकॉन खिलाड़ी सारांश जैन भी हैं, जो पिछले साल जबलपुर टीम के कप्तान थे और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ड्राफ्ट में मौजूदा चैंपियंस ने राहुल बथाम, अभिषेक भंडारी और सिद्धार्थ पट्टिदार जैसे शानदार खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में लिया, जिन्होंने पिछले घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था।
हालांकि जबलपुर रॉयल लॉयंस ने सीजन 1 से किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया, लेकिन प्लेयर्स ड्राफ्ट में टीम ने एक बार फिर सारांश जैन को चुना और कुल 16 खिलाड़ियों की मजबूत टीम तैयार की, जिसमें ये खिलाड़ी शामिल हैं:
• सारांश जैन
• राहुल बाथम
• रितिक टाडा
• सिद्धार्थ पट्टीदार
•रितेश शाक्य
• धर्मेश पटेल
•पंकज पटेल
• प्रभांशु शुक्ला
• तनिष्क यादव
• अंकित सिंह कुशवाह
• संजोग निज्जर
•आकर्ष सिंह परिहार
• अभिषेक भंडारी
•अतुल कुशवाह
• अहीर प्रताप सिंह
• अनुभव अग्रवाल
ड्राफ्ट में चुने गए 16 खिलाड़ियों के अलावा, जबलपुर में अलग से ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे, जिनके जरिए 2 और खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें जबलपुर रॉयल लॉयंस टीम में शामिल किया जाएगा। ईकोनेक्सिस का यह प्रयास स्थानीय प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में एक और मजबूत कदम होगा।
ड्राफ्ट की रणनीति नए मालिकों और कोचिंग स्टाफ के संयुक्त नेतृत्व में तैयार की गई, जिसमें हेड कोच आनंद राजन, असिस्टेंट कोच अब्दुस समद खान और वीडियो एनालिस्ट तारिख खान शामिल थे।
नई टीम के बारे में बात करते हुए ईकोनेक्सिस के एक पार्टनर वी कॉर्प एक्शन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा प्रयास एक संतुलित टीम बनाने का था, जिसमें अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण हो। ड्राफ्ट से पहले ही हमने कुछ खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली थी, जिन पर हमारा ध्यान था, और हमें खुशी है कि हम उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर पाए।”
टीम चयन की प्रक्रिया पर और जानकारी देते हुए वी कॉर्प एक्शन के जीएम लव मलिक ने कहा, “हम कुछ अच्छे ऑलराउंडर्स लेना चाहते थे और चूंकि ड्रॉ में हमें छठा स्थान मिला था, इसलिए कुछ राउंड में हमें दूसरे नंबर पर बोली लगाने का मौका मिला, जो हमारे लिए काफी फायदेमंद रहा।”
जबलपुर रॉयल लॉयंस के हेड कोच आनंद रंजन ने कहा, “यह ड्राफ्ट वाकई रोमांचक रहा। हमें भरोसा है कि हमारी टीम लीग में शानदार प्रदर्शन करेगी।”
2025 सीजन के पास आते ही, जबलपुर रॉयल लॉयंस अपनी धरोहर को आगे बढ़ाने और मध्य प्रदेश लीग टी20 में अपनी दबदबा बनाए रखने का लक्ष्य रखती है, साथ ही मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के क्रिकेट के विकास में और योगदान देने की कोशिश करेगी।

लीग 27 मई, 2025 को शुरू होगी।

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy