Explore

Search

December 19, 2025 5:49 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

बडनगर कृषि उपज मंडी बड़नगर में अव्यवस्थाओं का अंबार चारों तरफ गंदगी कुछ व्यापारियों ने जबरन मंडी के टीन सेड पर जमा रखा कब्जा मंडी सचिव अनारे सिंह पर फिर खड़े हुए कई सवाल

अर्पित नागर बड़नगर कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है कृषि उपज मंडी सचिव अनारे सिंह का बिल्कुल ध्यान नहीं है चारों ओर गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं जिसके फोटो वीडियो मंडी का निरीक्षण करते हुए पत्र प्रतिनिधि द्वारा आज लिए गए यह भी पाया गया कि मंडी के टीन सेड पर कुछ व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है

जबकि मंडी में जगह की कमी है इसके बावजूद भी मंडी सचिव के संरक्षण में यह सारी गतिविधियां संचालित हो रही है नालियां जाम पड़ी हुई है स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है पर मंडी सचिव कुंभकरण की नींद सो रहे है उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है मंडी सचिव रोज मुख्यालय पर नहीं रहकर आना-जाना करते जिसका रिकॉर्ड भी आपको टोल टैक्स से मिल सकता है जबकि शासन प्रशासन के सख्त निर्देश है कि अधिकारी अपने कर्तव्य स्थान पर रहकर कार्य करें अब देखना होगा कि शासन प्रशासन मंडी सचिव पर क्या कार्रवाई करता है और जबरन किए गए कब्जे पर मंडी सचिव क्या कार्रवाई करते हैं जब इस संबंध में मंडी सचिव से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy