बड़नगर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा कराने के लिए अपर कलेक्टर अत्यंत सिंह गुर्जर, एसडीएम धीरेंद्र पाराशर तथा तहसीलदार रुपाली जैन लगातार क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।
अपर कलेक्टर व एसडीएम ने बड़नगर नगरपालिका सभागृह में गणना पत्रकों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद नगर क्षेत्र व ग्रामीण मतदान केंद्रों पर जाकर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। टीम द्वारा 10 से अधिक गांवों में जाकर आमजन से सहयोग की अपील की जा रही है।
एसडीएम धीरेंद्र पाराशर ने पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कार्य की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया जाए।


