अर्पित नागर-बडनगर 05.11.2025 को बडनगर व थाना प्रभारी अशोक पाटीदार द्वारा रात्रि गश्त के दौरान बडनगर बस स्टेण्ड पर एक लडकी रोते हुये मिली जिसे पुलिस के द्वारा तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से हमराह कर लिया गया थाना बडनगर पुलिस के द्वारा उक्त लडकी का नाम पता पुछते ग्राम ईटावा निवासी 15 वर्षीय बालिका होना बताया गया पुलिस के द्वारा अनिता को रात्रि में बस स्टेण्ड पर अकेले खडे होने के बारे में पुछा जिस पर बच्ची द्वारा बताया की आज घर पर मेरे व मेरी मम्मी के बीच कहा सुनी हो गई थी तो मैं नाराज होकर बडनगर आ गई थी । पुलिस द्वारा बच्ची से उसके साथ कोई घटना होने के बारे में पुछते उसने अपने साथ किसी प्रकार की कोई घटना होना नही बताया । बडनगर पुलिस द्वारा बच्ची के घर वालो से सम्पर्क कर बच्ची को वापस परिवारजनो के सुपुर्द किया । परिजनो के द्वारा खुश होकर पुलिस को धन्यवाद दिया ।
सराहनीय भूमिका
थाना बडनगर पुलिस टीम अशोक कुमार पाटीदार ,उनि चाँदनी पाटीदार, प्र.आर.576 राहुल सिंह राठौर, आर.अश्विन पाठक, सैनिक राजेश धनेश्वर की सराहनीय भुमिका रही ।


