Explore

Search

December 19, 2025 5:55 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

बडनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही इंगोरिया क्षेत्र के प्रशासन की आंख में धूल झोंकने वाले सबसे बड़े शराब तस्कर राहुल पिता लाल सिंह धरन खेड़ी पर 34 (2) का प्रकरण दर्ज 425000 कीमत की शराब का बड़ा जखीरा पुलिस ने पकड़ा एक कार जप्त आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी फरार हुआ राहुल ने दो अलग-अलग स्थान कार और जर्जर स्कूल की बिल्डिंग में छुपा रखी थी शराब कई शराब तस्करों से जुड़े राहुल के तार

अर्पित नागर-बड़नगर सुबह लगभग 5:30 इंगोरिया क्षेत्र के ग्राम धरन खेड़ी मैं आबकारी विभाग की टीम ने दबीश दी आबकारी विभाग कि आयुक्त निधि जैन के निर्देशन पर प्रभारी आबकारी नियंत्रण अधिकारी मुकेश रणदा के नेतृत्व में दल गठन किया गया आपको बता दें कि आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी मुकेश रणदा को मूखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धरण खेड़ी में बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा बिक्री की जा रही है आबकारी पुलिस द्वारा 5:30 ग्राम धरण खेड़ी पहुंचे तो एक चार पहिया वाहन आते हुए दिखाई दिया टीम को देखकर उक्त वाहन चालक कच्चे रास्ते का फायदा उठाकर वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग गया मौजूद ग्रामीणों के सामने पंचनामा बनाया गया वाहन क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एफ 9723 मारुति एस्प्रेसो की तलाशी ली जाने पर 15 पेटियों को जप्त किया गया इसमें देसी विदेशी शराब पाई गई विधिवत कार्रवाई की गई और जप्त किया गया आरोपी राहुल पिता स्वर्गीय लाल सिंह निवासी ग्राम धरनखेड़ी के खिलाफ 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया वहीं दूसरे स्थान पर पुलिस द्वारा मूखबीर की सूचना पर तलाशी ली गई जो प्राथमिक स्कूल की जर्जर बिल्डिंग में आबकारी दल द्वारा तलाशी ली जाने पर देसी विदेशी शराब की 16 पेटियों को जप्त किया गया आरोपी आबकारी दल को देखकर फरार हो गया अब यह तो हो गई आबकारी पुलिस की कार्रवाई अब हम आपको बताते हैं कि राहुल पिता लाल सिंह निवासी धरन खेड़ी लंबे समय से शराब तस्करी कर रहा था लेकिन प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर अब तक बचता आ रहा था हमारे विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंगोरिया के आसपास के ढाबो पर राहुल मोटरसाइकिल से शराब सप्लाई करता था इसी के साथ राहुल के संपर्क इंदौर के शराब तस्करों से भी जुड़े हुए हैं राहुल बड़े पैमाने पर आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब बेचने का कार्य करता था लेकिन प्रशासन से अब तक बचता आ रहा था रहा था लेकिन आखिरकार इस सबसे बड़े शराब तस्कर को आबकारी के अधिकारी ने धर दबोचा इसके लिए व बधाई के पात्र हैं इसके गिरफ्तार होने पर और भी कई लोगों के खुलासे इसमें हो सकते हैं इस कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका जिला आबकारी अधिकारी ममता भवले विजय मेढा जितेंद्र सिंह भदोरिया संजय जैन आकांक्षा गर्ग चांदनी सोनी आबकारी उप निरीक्षक कैलाश राईवाल प्रतीक गुप्ता मयंक राठौर आकांक्षा गढ़वाल तथा जिले के मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षक का विशेष योगदान रहा सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन बताया कि जिले में होटल ढाबू रोड चेकिंग लगातार जारी है ऐसी कार्रवाई या आगे भी लगातार जारी रहेंगे

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy