अर्पित नागर -खाचरौद आकांक्षा बेछोटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी व उनकी टीम के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अवैध क्रिया कलाप व सम्पत्ति संबंधी अपराधियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 20.11.2025 को थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी की टीम व्दारा अपराध क्रमांक- 465/2025 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गई एक मारुति सुजुकी कंपनी की इक्लो कार को जंगल से किया बरामद। अज्ञात आरोपी कार जंगल मे छोडकर हुवे फरार जिनकी पतारसी जारी है।थाना भाटपचलाना पर दिनांक 14.11.2025 को फरियादी हीरालाल पिता रमेश उर्फ रामेश्वर डोडिया जाति माली निवासी ग्राम सुरेल ने रिपोर्ट किया कि मेरे पास एक मारुति सुजुकी कंपनी की इक्को कार है जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक- MP-20 CH-5486 चेचिस नंबर MA3ERLF1S00632952, इंजन नंबर- G12BN611673 मॉडल वर्ष 2018 है। दिनांक 11.11.2025 को रात को मैने अपनी ईक्को कार को घर के बाहर लॉक कर खड़ी की थी फिर मैं घर के अंदर चला गया था और सो गया था सुबह करीबन 6.00 बजे जब मैंने घर के बाहर आकर देखा तो जहाँ मैने अपनी ईको कार खडी की थी वहाँ पर नहीं दिखी। कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में मेरी इक्को कार को चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना भाटपचलाना पर अपराध क्रमांक- 465/2025 धारा 303 (2) वीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना अज्ञात आरोपी व चोरी गई कार की तलाश विडियो फुटेज व तकनीकी आधार पर ताल नागदा तरफ लगातार की जा रही थी जिसके कारण अज्ञात आरोपी दबाव में आकर कार को जंगल में छोडकर फरार हो गये। चोरी गई इक्को कार किमति करीबन 3 लाख रुपये को जंगल से बरामद किया गया है तथा अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है। अज्ञात आरोपी संभवतः कंजर समाज के होकर नागदा ताल तरफ के रहने वाले है।
सराहनीय भूमिका उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी, सउनि वरसिह चरपोटा, प्रधान आरक्षक राकेश मालवीय, राहुल, आरक्षक राजेश सोयल, नवीन जादव, मुकेश नागर की सराहनीय भूमिका रही।


