Explore

Search

March 16, 2025 4:13 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

इंगोरिया पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा हत्या कर इंगोरिया में बने नए ब्रिज पर फेंक गया था शव अवैध संबंध और जमीन विवाद बना हत्या का कारण

मृतक

विजय नीमा -इंगोरिया पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा हत्या कर इंगोरिया में बने नए ब्रिज पर फेंक गया था शव अवैध संबंध और जमीन विवाद बना हत्या का कारण

इंगोरिया पुलिस में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नये बने फोर लाइन ब्रिज पर पुलिस को लाश मिली थी मृतक की पहचान गट्टू सिंह पिता इंदर सिंह निवासी सुनेडा जाति राजपूत उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई थी हत्या का मामला होने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के निर्देशन पर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार और इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा घटना के संबंध में सुक्ष्मता से अनेक बिंदुओं पर जांच की गई एवं थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने पुराने मुखबिरों से निरंतर संपर्क किया गया तथा घटना स्थान एवं आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज गंगा ले गए तभी इंगोरिया पुलिस को अपने विश्वसनीय मुखबिरों से सूचना मिली मृतक गट्टू सिंह को सुनेडा गांव के रहने वाले दो व्यक्तियों के साथ शराब पीते हुए देखा गया पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और सख़्ती से पूछताछ की इसके बाद आरोपियों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या करना कबूला आपको बता दें की हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध और जमीन विवाद बना तीन आरोपी के नाम इस प्रकार है मुख्य आरोपी बने सिंह जाति राजपूत निवासी सुनेडा थाना इंगोरिया दूसरा आरोपी हरि सिंह जाति राजपूत निवासी ग्राम सुनेडा और तीसरा आरोपी भीम सिंह बताया जा रहा है आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी में से एक आरोपी की पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध थे इसी को लेकर आरोपी घटना में शामिल हुआ साथी मुख्य आरोपी बने सिंह ने मृतक गट्टू सिंह की चार बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और तीसरा आरोपी इन दोनों का सहयोगी बताया जा रहा है भीम सिंह आपको बता दें कि तीनों आरोपी ने मृतक गट्टू सिंह के साथ शराब पी और ग्राम धुरेरी के समीप पत्थर लाठी और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और लाश को इंगोरिया ब्रिज पर इसलिए फेंका गया कि इसको एक्सीडेंट का रूप दिया जाए आरोपियों का मुख्य उद्देश्य था

इनकी रही मुख्य भूमिका थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव म रावत सहायक उप निरीक्षक दिनेश निनामा सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह हाडा सहायक उप निरीक्षक सुनील देव के प्रधान आरक्षक कैलाश शर्मा प्रधान रक्षक अखिल शुक्ला प्रधान रक्षक मुकेश मीणा प्रधानरक्षक शहजाद खान आरक्षक दिवाकर शर्मा आरक्षक सावन भिंडी आरक्षक सतीश राठौर आरक्षक गिरधारी कनेल महिला आरक्षक रानी सैनिक राकेश परिहार की मुख्य भूमिका रही

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy