उज्जैन जिले के घट्टिया में कई वर्षो से लगातार डोल ग्यारस का जुलूस निकाला जाता रहा है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस बार भी जब डोल ग्यारस का जुलूस निकाला गया तो मुस्लिम समुदाय ने इसका भव्य स्वागत किया। आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगो ने आपसी भाईचारे के साथ जुलूस का स्वागत करते हुए हिंदू समुदाय के लोगो को हार माला पहनाकर साफा भी बंधा गया और पाँच डोल का भव्य स्वागत किया इस दोरन भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियां का भी पूजन किया गया और सभी आस्था के साथ इस जुलूस में शामिल हुए।
वीडियो देखे
इस अवसर पर भाजपा नेता अब्दुल वहाब खान मंसुरी, मुश्ताक खान मंसुरी, साबिर मंसूरी, इक़रार मंसुरी, मोइन खान दुवारा ईश्वर सिंह पंवार, रणछोड़दास बैरागी, रमेश शर्मा, रोहित परमार, श्यामदास बैरागी, लोकेंद्र राणा, रमेश परमार, रोहित बैरागी आदि का स्वागत कर आपसी समरसता की मिसाल कायम की।
