अर्पित नागर-उज्जैन जिले के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस मयूर खंडेलवाल बडनगर पहुँचे व थाना परिसर में sdop महेन्द्र सिंह परमार थाना प्रभारी अशोक पाटिदार के साथ थाना का निरीक्षण किया साथ ही होली पर्व हाल ही में सम्पन्न उसको लेकर फीडबैक लिया व आगामी रंगपंचमी के त्योहार को लेकर व्यवस्थाओ को लेकर बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार व पुलिस स्टॉफ से चर्चा की गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय नागरिकों से भी रूबरू हुए। व क्षेत्र की समस्याओं को जाना ,जिसमे नागरिकों ने ट्रैफिक की मूल समस्या बताई व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि इसको लेकर जल्द ही व्यवस्था आप सबके सहयोग से बनाई जाएगी वही अनुविभागीय कार्यालय sdop महेन्द्र परमार के आफिस पहुँचे व पुलिस स्टाफ से रूबरू हुए साथ ही मयूर खण्डेलवाल ने इंगोरिया थाना व भाटपचलाना थाना पहुँच कर वहाँ भी निरीक्षण किया व स्टाफ व आम नागरिक से भी रूबरू हुए
