ताहिर मंसूरी।उज्जैन के ग्राम डाबरी में बीती रात जमीन विवाद के चलते भतीजे ने अपने ही चाचा की तलवार से हत्या कर दी जिसमें घटिया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर है वही मृतक के पुत्र व परिजनों ने ग्राम घटिया में उज्जैन आगर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपी बबलू उर्फ सर्जन पिता कालू, प्रहलाद पिता गणपत,मुकेश पिता रामचंद्र एवं मोहन पिता गणपत को जब तक गिरफ्तार व मकान तोड़ा नहीं किया जाता तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा, उज्जैन आगर मार्ग पर ही शव लेकर चक्का जाम जारी रहेगा
वीडियो
