जमीन विवाद के चलते भतीजे ने चाचा की निर्मम हत्या,पुलिस कर रही मामले की जाँच।
पुलिस थाना क्षेत्र घट्टिया के अंतर्गत ग्राम घट्टिया से महज 3 किमी की दूरी ग्राम ड़ाबरी में एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। सूचना के मुताबिक निर्मम हत्याकांड का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। जमीन विवाद को लेकर भतीजे बबलू ने अपने ही चाचा राजाराम धानक की तलवार से हाथ और गर्दन काटकर हत्या कर दी।
वीडियो देखे…
घट्टिया थाना पुलिस के मुताबिक गांव के चौराहे पर बने माताजी ओटले के ऊपर बैठे चाचा राजाराम की भतीजे बबलू ने ही तलवार से हाथ और गर्दन पर वार करते हुए निर्मम कर दी। गंभीर रूप से हुए हत्याकांड के मामले को लेकर घट्टिया पुलिस थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर ने मौके पर दल- बल के साथ पहुंचकर जांच शुरु की। वहीं एहतियात के तौर पर पुलिस ने गांव में सुरक्षा हेतू जवानों को तैनात किया है।
