डरा धमका कर सोयाबीन की फसल नहीं काटने देने वाले व अवैध वसूली करने वाले गुंडे पर
भाटपचलाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई कीथाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी द्वारा लगातार अवैध जुआ और सट्टेबाजों पर की जा रही कार्रवाई दो आरोपी गिरफ्तार 1500 की राशि जप्त
विजय नीमा ।उज्जैन जिले की भाटपचलाना पुलिस ने एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव और एसडीओपी पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और उनकी टीम द्वारा लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है अवैध रूप से जुआ सट्टा और गुंडों बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में 4 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के ग्राम खरसोदकला के रहने वाले गुलाब शाह उर्फ भूरा पिता गफ्फार शाह जाति फकीर निवासी ग्राम खरसोद कला की रिपोर्ट पर फैयाज उर्फ लंगडी पिता शाकिर खान निवासी बड़नगर ने खरसोद कला में गुलाब सा के खेत पर आकर डराया धमकाया कि तू इस खेत की सोयाबीन नहीं कटेगा तथा बोला कि मैं गुंडा हूं मेरे खिलाफ बड़नगर थाने में कई कैस है अगर तूने खेत में खड़ी फसल काटी तो तेरे को गोली मार दूंगा इस फसल को मैं कटुंगा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया और मामले को जांच में लेकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया है आरोपी पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है इसके अलावा भाटपचलाना पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुआ सट्टे क्या आरोपी को ग्राम कमठाना और भाटपचलाना से दो आरोपी को गिरफ्तार किया व ₹1500 की राशि जप्त की
