दलाल के माध्यम से रुपए देकर शादी करना युवक को पड़ा महंगा, लुटेरी दुल्हन के जेवरात व 10 हजार रुपए लेकर महाकाल दर्शन करने के बाद हुई रफूचक्कर ।
उज्जैन के घटिया तहसील के गांव उंटेसरा सीताराम पिता नारायण को दलाल के माध्यम से रुपए देखकर शादी करना महंगा पड़ गया। फरियादी सीताराम ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए बताएं कि मेरी उम्र ज्यादा होने के कारण मेरी शादी नहीं हो पा रही थी, तो मेरी मुलाकात दलाल प्रहलाद से हुई उसने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं तुम्हारी शादी अच्छी लड़की से करवा दूंगा इसके लिए लड़की के घर वालों को तुम्हें रुपए देना पड़ेंगे,मेने हा कर दी। उसके कुछ दिन बाद दलाल प्रहलाद व उसके साथी गोलू ने लड़की की फोटो दिखाकर रिश्ता पक्का कर 170000 रुपए ले कर बैतूल निवासी संजना से मेरी शादी करवा दी।
वीडियो देखे
लेकिन शादी के चार दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन संजना मुझे महाकाल मंदिर लेकर गई बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद संजना ने मुझे कहा टॉयलेट करके आती हूं, उसके बाद संजना वहां से चली गई शादी में मेरे द्वारा दिलाये गए सोने चांदी के जेवरात व 10 हजार नगद भी लेकर रफू चक्कर हो गई। इसके बाद मैं महाकाल मंदिर क्षेत्र में उसे खूब ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली इसको लेकर महाकाल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।पूरे मामले को लेकर दलाल प्रहलाद से फोन पर चर्चा की तो उसने मुझे गाली गलौज कर झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दि। इस पूरे मामले में फरियादी सीताराम पिता श्री नारायण ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है की इस लुटेरी दुल्हन व दलाल पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
