Explore

Search

May 9, 2025 10:04 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

होली और रंग पंचमी के त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बड़नगर थाने पर बैठक आयोजित थाना प्रभारी एसडीओपी और एसडीएम ने ली बैठक त्योहारों पर शासन के निर्देशों का पालन करें आमजन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई

बड़नगर सेंट अगस्टीन स्कूल मामले में नया मोड़ गणतंत्र दिवस तिरंगा नहीं फहराने के मामले में बीइओ के बयान पर युवाओ ने फिर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, 151 में दो दिन जेल भेज कर प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया था

प्रेस क्लब में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

प्रेस क्लब में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

उज्जैन। तरण ताल स्थित प्रेस क्लब में गत दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा थे। जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण यादव ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि बहादुर सिंह बोरमुंडला, विवेक जोशी व वीरेंद्र शर्मा कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस्कॉन के श्री सुमंगल माधव प्रभुजी के द्वारा राधाकृष्ण के मंगलाचरण एवं पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के भक्ति रस के गीत, संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

एसपी प्रदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीकृष्ण भारतीय लोक चेतना के सबसे अधिक प्रभावी स्वर हैं। मृत्यु के फन पर रहकर नृत्य करने के साहस का नाम ही श्रीकृष्ण है। भगवान श्री कृष्ण नीति के मर्मज्ञ हैं तो कर्म के प्रवर्तक भी हैं।

वीडियो देखे

नारायण यादव ने कहा कि सर्व सामर्थ्य होने पर भी श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बने और उन्हें विजय का वरण करवाया।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशाल सिंह हाड़ा ने किया। बाल कृष्ण स्वरूप में कुं.श्रेयान्वी अभय यादव ने मटकी को एक वार में फोड़ दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, डॉ.गणपत सिंह चौहान, सह सचिव रवि सेन, कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र भूतडा, अशोक त्रिपाठी, मनोज तिलक, विकास शर्मा, सुमेर सिंह सोलंकी, संजय शुक्ल, राहुल यादव, मनोज कुशवाह, प्रणव नागर, निलेश खोयरे, गोविंद प्रजापति व अपूर्व देवड़ा ने किया। आभार सचिव विक्रम जाट ने माना।

0000

Mp Bulletin
Author: Mp Bulletin

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Infoverse Academy