अर्पित नागर-बड़नगर तहसील के ग्राम भाटपचलाना में शासन को राजस्व को चूना लगाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है एक डंपर की रॉयल्टी काटी जा रही है और वहां पर तीन-तीन डंपर चल रहा है लेकिन खनिज इंस्पेक्टर श्याम सोलंकी ऐसा करने वाले लोगों से अपनी मित्रता निभा रहे अधिकारियों ने इन्हें मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए लेकिन इन्होंने पहले ही फोन कर संबंधित अब धंधे बाजू को सावधान कर दिया जब से खनिज इंस्पेक्टर के रूप में बड़नगर क्षेत्र में श्याम सोलंकी की पोस्टिंग हुई है तब से अवैध उत्खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है ग्राम सिकंदर खेड़ा में भी पूरी पहाड़ी खोदी गई पर इनके कान तक बात नहीं पहुंची इनके द्वारा अब भाटपचलाना एक निजी कंपनी द्वारा विद्युत पावर प्लांट बनाया जा रहा है वहां तक पहुंचाने के लिए कंपनी द्वारा रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मोरम डाल रहा है डंपर संचालक को द्वारा शासन के दिशा निर्देशों का और नियम कानून ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है डंपर की रॉयल्टी काटी जा रही है और तीन-तीन नंबर चलाया जा रहा है लेकिन खनिज इंस्पेक्टर श्याम सोलंकी इस मामले में भी लीपापोती करने में लगे और इतना ही नहीं एक रॉयल्टी पर तीन डंपर चलाने वाले अवैध कारोबारी को संरक्षण दे रहे और उनकी पूरी मदद कर रहा है अब देखना या होगा कि इसमें वरिष्ठ अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं और किस प्रकार की कार्यवाही खनिज इंस्पेक्टर श्याम सोलंकी पर की जाती है मामले में जब एसडीएम धीरेंद्र पाराशर बडनगर से बात की तो उनका कहना था कि मेरे द्वारा जिला खनिज अधिकारी से बात की गई है और इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी उनसे जब पूछा गया कि क्षेत्र में और भी जगह अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहे तो उनका कहना था कि कड़ी कार्यवाही की जाएगी किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा अब देखना ही होगा कि किस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी या शासन प्रशासन द्वारा फिर मामले को लीपा पोती कर दबा दिया जाएगा क्योंकि श्याम सिंह सोलंकी जैसे अधिकारी बैठे जब तक तो कार्यवाही होने की सोच भी नहीं सकते अब देखना यह है कि शासन प्रशासन क्या कार्यवाही करता है
बाइट एसडीएम धीरेंद्र पाराशर बड़नगर
