बड़नगर पुलिस ने नाबालिक को 8 घंटे में उज्जैन से बरामद किया
विजय नीमा ।बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार वह टीम द्वारा घर से बिना बताए गई नाबालिक को मैच 8 घंटे में बड़ा मत किया आवेदक कालू सिंह पिता भगवान शिव वीर निवासी 45 वर्ष भोमलवास बड़नगर ने थाना बड़नगर में उपस्थित होकर अपनी नाबालिक उम्र 17 साल पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी थी मामला नाबालिक लड़की का होने पर थाना प्रभारी बड़नगर ने मामले में टीम गठित की और ग्राम बोमलवास से अन्यत्र आने जाने वाले रास्तों पर चेकिंग लगाई गई एवं साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम द्वारा नाबालिक लड़कियों को महाकाल मंदिर के पास से महेश 8 घंटे के भीतर बड़ा मत कर उसके माता-पिता के सुपरूदगी में सोपा गया मुक्त करवाई में थाना प्रभारी अशोक पाटीदार उप निरीक्षक प्रत्यय के यादव सहायक उप निरीक्षक मानसिंह वास्कले सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह वास्कले सहायक उप निरीक्षक अंतर से मंडलोई आरक्षक महेश मौर्या की सराहनीय भूमिका रही
