भाटपचलाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा कर रहे गुंडो को गिरफ्तार किया,₹3200 की राशि की जप्त 6 वर्ष से फरारी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार,नवागत थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और उनकी टीम की कार्रवाई
विजय नीमा ।उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव एसडीओपी पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी और उनकी टीम के द्वारा 3 अक्टूबर को गुंडा शरीफ पिता मंसूरी खान उम्र 35 साल निवासी ग्राम कमठाना अपने गांव कमठाना में सरकारी सोसाइटी पास बनी पानी की टंकी के नीचे सट्टा कर रहा था जिसे पड़कर एक आरोपी से दो सट्टा अंक पर्ची एक लीड पेन एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन एवं नगद ₹3200 जप्ती किए गए आरोपी के विरोध प्रकरण दर्ज किया गया
वीडियो देखे
इसी के साथ 3 अक्टूबर को माननीय बड़नगर जेएमएफसी न्यायालय द्वारा सट्टा अधिनियम में स्थाई वारंटी दशरथ पिता भवरलाल बागरी निवासी ग्राम बंदरबेला की तलाश की तो व घर पर मिला जिसे देवीलाल पिता हरचंद जाति गायरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम बंदर बेला जो कि पिछले 6 वर्ष से फरार था गिरफ्तार किया गया 4 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा उसको पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी शरीफ पिता मंसूर खान उम्र 45 साल निवासी ग्राम कामठाना थाना भाटपचलाना का गुंडा होकर आरोपी के विरोध पूर्व में भी किये गये अपराध प्रकरण दर्ज है जो आरोपी की गतिविधियों पर पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जा रही थी आरोपी को सट्टा करते हुए सूचना मिली थी तुरंत आरोपी को पकड़ा ओर सट्टा सामग्री जप्त की इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका थाना भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह प्रधान आरक्षक राकेश मालवीय प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह आरक्षक राजेश गोयल आरक्षक मनोज बैरागी आरक्षक नारायण सरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही